जब इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के घमंड ने एबी डिविलियर्स को बना डाला क्रिकेट इतिहास में मिस्टर 360 1

दक्षिण अफ्रीका के बेजोड़ बल्लेबाज एबी डीविलियर्स चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम के कप्तान के तौर पर खेलेंगे। आईसीसी के बड़े टाइटल में हमेशा ही आखिरी मौके पर चुकने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ ही उनके प्रशंसकों को एबी डीविलियर्स से बड़ी उम्मीद हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं एबी डीविलियर्स के कंधो पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

एबी हैं इस धरती के एक अलग से ही क्रिकेटर

Advertisment
Advertisment

एबी डीविलियर्स विश्व क्रिकेट के एक अजीबो-गरीब बल्लेबाज माने जाते हैं। एबी ने बड़े-बडे चतुर गेंदबाजों को भी आसानी से हिट कर देते हैं एबी डीविलियर्स को अगर गेंदबाजों की पहेली कहे तो गलत नहीं होगा। प्रोटियाज टीम का ये खिलाड़ी गेंदबाजों की गेंद के अनुसार नहीं खेलते है। एबी तो अपने मन माफिक तरीके से खेलने में विश्वास करते है। गेंदबाज चाहे उन्हें कहीं भी गेंद डाल दे अगर एबी ने उस गेंद को किसी एक दिशा में मारने की ठान ली तो वो ये करके ही रहते है। इसिलिए तो उन्हे मिस्टर 360 डिग्री कहा जाता है।

जब इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज के घमंड ने एबी डिविलियर्स को बना डाला क्रिकेट इतिहास में मिस्टर 360 2

एबी को उनकी बल्लेबाजी से मिलते हैं उपनाम

एबी डीविलियर्स की बल्लेबाजी देखकर बड़े-बड़े दिग्गज भी दंग रह जाते हैं। क्रिकेट के मैदान में वो कुछ अलग तरह की ही बल्लेबाजी करते नजर आते हैं। डीविलियर्स की ऐसी बल्लेबाजी को देखकर उन्हें विश्व क्रिकेट में तरह-तरह के उपनाम भी दिए जाते हैं। एबी का कई शॉट्स तो ऐसे होते हैं कि उन्हें देखकर देखने वाले दंग रह जाते हैं और सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि क्या क्रिकेट में इस तरह के शॉट्स भी खेले जा सकते हैं। लेकिन ये हैं एबी जो मैदान में किसी भी तरह का शॉट्स खेलने का माद्दा रखते हैैं।एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल से आगे निकला मुंबई का यह युवा बल्लेबाज़ महज़ 64 गेंदों पर लगा डाला टी-20 क्रिकेट में दोहरा शतक

Advertisment
Advertisment

रिकी पोंटिग के साथ हुई एक घटना ने बदला एबी का क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की महानता को किसी प्रमाण की जरूरत नहीं है। रिकी पोटिंग दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार हैं। लेकिन इसके साथ-साथ रिकी पोंटिंग क्रिकेट की दुनिया के एक घमंडी खिलाड़ी के रूप में माने जाते हैं। रिकी पोंटिंग की इसी घमंड़ता ने एबी को ऐसा क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित किया।

 

एबी की जुबानी पोटिंग के साथ हुई घटना की कहानी

एबी डीविलियर्स ने एक इंटरव्यू में खुद बताया कि किस तरह पोंटिंग के साथ हुई एक घटना ने उन्हें विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बनने के लिए प्रेरित किया। एबी ने इस घटना को लेकर बताया की ये घटना उस समय की है, जब मैं इंटनेशनल क्रिकेट में नया-नया था। हमारी टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी। पोटिंग ने केवल एक शतक लगाया और ब्रेक के दौरान मैे उनके पास गया और उन्हें बधाई देने के लिए अपना हाथ उनके कंधे पर रख दिया। इस पर उन्होनें मुझे देखा और सिर हिलाते हुए मुझे नजरअंदाज कर दिया।

मैक्ग्राथ ने दिया सम्मान

एबी ने आगे कहा कि इस घटना के बाद मैं अपने आप को बड़ा ही बेवकूफ की तरह महसूस कर रहा था। और मैं वापस लौट रहा था तभी ग्लेन मैक्ग्राथ दौड़कर मेरे पास आए और उन्होनें मुझे कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। देखो मुझे पोंटिंग से कोई समस्या नहीं हैं। वह स्पष्ट रूप से व्यस्त थे। निश्चित तौर पर वो अपने खेल पर ध्यान केंन्दित कर रहे थे और मुझे नजर अंदाज कर दिया। मैं उनके खिलाफ नहीं हूं वो एक शानदार खिलाड़ी हैं। लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्ग्राथ से मुझे बहुत सम्मान हासिल हुआ जिससे मैं अपने आप को भाग्यशाली समझता हूं।अगले साल आईपीएल में नहीं नज़र आयेंगे एबी डिविलियर्स, डेविड मिलर, हाशिम अमला और क्रिस मोरिस, अफ़्रीकी खिलाड़ियों पर लग सकता है प्रतिबन्ध

 

इस घटना ने किया प्रेरित

इसके बाद एबी ने कहा कि लेकिन हां इस घटना ने मुझे बहुत प्रेरित किया। मुझे इसके बाद बहुत कुछ साबित करना था। इस घटना से पता चलता हैं कि क्रिकेट का खेल कितनी प्रतिस्पर्धात्मक होता हैं, जब दो बड़ी टीमों के बीच सीरीज को लेकर खिलाड़ी पूरी तरह अपने केल पर ध्यान केंन्द्रित करते हैं।