एबी डीविलियर्स ने पकड़ा मेंडिस का शानदार कैच, खुद मेंडिस और अम्पायर ने भी किया तारीफ 1

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शनिवार को ग्रुप बी के पहले मैच में विश्व की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच द ओवल मैदान में मैच खेला गया। ग्रुप बी के इस पहले और अहम मैच में श्रीलंका के कप्तान उपुल तरंगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हाशिम अमला के शानदार शतक की मदद से अपने 50 ओवरों में 299 रनों को स्कोर खड़ा किया। हाशिम अमला ने जहां 103 रनों की पारी खेली वहीं फाफ डू प्लेसिस ने भी 75 रनों का योगदान दिया।

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाजों की तूफानी शुरूआत

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के 299 रनों के जवाब में श्रीलंका की टीम ने बल्लेबाजी शुरू की। श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज नुरोशन डिकवेला और कप्तान उपुल तंरगा की जोड़ी ने पहले तीन ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों पर काउंटर अटैक कर दिया। डिकवेला और तरंगा ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका के खेमें में टेंशन ला दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने दमदार शॉट्स खेलते हुए ताबड़तोड़ रन बनाने जारी रखे।पुरे आईपीएल खराब बल्लेबाजी की वजह से आलोचना शिकार बने एबी डिविलियर्स ने स्वदेश लौटते ही विराट को लेकर कह दी ये बड़ी बात

CRICKET-CT-2017-RSA-SRI : News Photo

गेंदबाजी में बदलाव करते ही मिला विकेट

उपुल तरंगा और नुरोशन डिकवेला ने की शानदार शुरूआत के बाद प्रोटीयाज टीम के कप्तान एबी डीविलियर्स ने गेंदबाजी में बदलाव किया। दक्षिण अफ्रीके के गेंदबाजी में बदलाव के तौर पर मोर्ने मोर्केल गेंदबाजी करने आए। श्रीलंकाई टीम 8 ओवर में ही 69 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी। तभी मोर्केल ने नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर नुरोशन डिकवेला को चलता कर दक्षिण अफ्रीका के खेमें में राहत पहुंचायी। डिकवेला ने तूफानी अंदाज में 41 रनों की पारी खेली।श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका के 2 दिग्गज खिलाड़ी फिट होकर टीम से जुड़े, बढ़ी श्रीलंका की मुसीबत

Advertisment
Advertisment

Sri Lanka v South Africa - ICC Champions Trophy : News Photo

एबी ने लिया चमत्कारिक कैच, देखने वाले रह गए दंग

पहला विकेट गिरने के बाद श्रीलंका के लिए तीन नंबर पर युवा बल्लेबाज कुशल परेरा बल्लेबाजी करने लिए आए। तरंगा और कुशल परेरा स्कोर को आगे की ओर ले जा रहे थे तभी क्रिस मोरिस गेंदबाजी के लिए आए। श्रीलंकाई पारी का 12वां ओवर लेकर आए क्रिस मौरिस के इस ओवर की पांचवी गेंद पर कुशल मेंडिस ने इस गेंद को फ्लिक करते हुए शार्ट मिड ऑन से ऊपर खेलने का प्रयास किया। कुशल मेंडिस ने इस गेंद को वहां पर खड़े एबी डीविलियर्स के सिर के ऊपर लगभग खेल ही दी थी लेकिन वहां खड़े एबी ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए सुपरमैन का अवतार लेते हुए चमत्कारिक कैच कर दिया। एबी के इस कैच से देखने वाले सभी हैरत में पड़ गए। इस तरह एबी के इस बेहतरीन कैच ने कुशल मेंडिस की पारी का अंत कर दिया।चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में बेईमानी करने के आरोप के बाद तमीम को मिला इन दो दिग्गजों का समर्थन

देखिए ये विडियो