सर जडेजा ने किया डिविलीयर्स को बेहतरीन तरह से किया रन आउट, खुद दिनेश कार्तिक रह गये हैरान 1

आज आईपीएल का 31 वा मैच आरसीबी और गुजरात लायंस के बीच आरसीबी के होम ग्राउंड पर खेला गया इससे पहले इस सीजन मे ये दोनों टीम भी पहले भी खेल चुकी है और उस मैच मे आरसीबी ने गुजरात को हरा दिया था.बैंगलोर और हैदराबाद का मैच बारिश में धुलने के बाद दर्शकों ने जमकर उड़ाया आरसीबी का मज़ाक

आज इस मैच मे गुजरात लायंस ने टॉस जीतकर पहले पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और आज अपनी टीम मे तीन बदलाव किये जिसमे आज नाथू सिंह, अंकित सोनी और जेम्स फाकनर को टीम मे शामिल किया, वहीँ आरसीबी की टीम ने आज दो बदलाव किये, जिसमे ट्रेविस हेड और अनिकेत चौधरी को टीम मे शामिल किया.

Advertisment
Advertisment

आज इस मैच मे एक बार फिर से आरसीबी के बल्लेबाजों ने पिछले मैच की याद दिला दी, क्योंकि आज इस मैच मे एक बार फिर से आरसीबी के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया टीम के 22 रन के स्कोर पर तीन बल्लेबाज पवेलियन का रुख कर गए.आरसीबी पर बड़ी जीत के बाद भी पुणे के खिलाफ होने वाले मुकबले से पहले इस बात को लेकर चिंता में है गौतम गंभीर

इसके बाद केदार जाधव और एबी डिविलीयर्स ने टीम को संभालने की कोशिश की और टीम का स्कोर पहले 6 ओवर मे 35 रन तक पहुँचाया लेकिन इसके बाद जाधव को जडेजा ने बोल्ड कर दिया और उस समय आरसीबी की टीम का स्कोर 58 रन ही था.

इसके बाद टीम के स्कोर मे सिर्फ 2 ही रन और जुड़े थे और टीम के लिए इस मैच मे सबसे महत्वपूर्ण झटका एबी डिविलीयर्स के रूप मे लगा और आज इस मैच मे इस खिलाडी को जडेजा ने रन आउट कर दिया.पिछले साल आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल करने वाली गुजरात लायंस को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी पुरे आईपीएल से बाहर, खुद रैना ने किया खुलासा

गुजरात की तरफ से पारी का 10 वा ओवर करने के लिए अंकित सोनी के ओवर की तीसरी गेंद मे मनदीप सिंह ने ऑफ साइड की तरफ गेंद को मारकर रन लेने का प्रयास किया और पहले डिविलीयर्स ने इस रन को लेने से मना कर दिया.

Advertisment
Advertisment

लेकिन इसके बाद अचानक से डिविलीयर्स रन लेने के लिए दौड़ पड़े जिसके बाद फील्डिंग कर रहे जडेजा ने स्टंप पर सीधा थ्रो मार कर डिविलीयर्स को रन आउट कर दिया जिसके बाद डग आउट में बैठे आरसीबी के कप्तान विराट कोहली काफी निराश नजर आये.

यहाँ पर देखिये रन आउट का वीडियों

https://twitter.com/guptaakhil92/status/857616783880081408