4 साल बाद एक बार फिर अन्तर्राष्ट्रीय टीम में वापसी को तैयार यह दिग्गज खिलाड़ी, बोर्ड ने दी मंजूरी 1

पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने एक लम्बे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के वाद क्रिकेट में फिर से वापसी की है. अब वह पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नज़र आएंगे.

38 वर्षीय अब्दुल रज्जाक घरेलू क्रिकेट टीम के कप्तान के तौर पर वापसी कर रहे हैं. पिछला घरेलू मैच रज़ाक ने 2014 में खेला था. वह घरेलू टीम पीटीवी की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे.

Advertisment
Advertisment

पीएसएल में खेलने का बनेगा मौका

4 साल बाद एक बार फिर अन्तर्राष्ट्रीय टीम में वापसी को तैयार यह दिग्गज खिलाड़ी, बोर्ड ने दी मंजूरी 2

घरेलू क्रिकेट में वापस आने से ऑल राउंडर रज्जाक के पास मौका होगा कि वह यहां पर अपना अच्छा प्रदर्शन करें. इसका फायदा उन्हें अगले पीएसएल(पाकिस्तान सुपर लीग) में खेलने के मौके के तौर पर मिल सकता है.

रज्जाक ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा ”मैं इस सीजन में पीटीवी की कप्तानी करूंगा. मैं इस समय बिल्कुल फिट महसूस कर रहा हूं और मेरी फॉर्म भी इस समय अच्छी चल रही है”

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही रज्जाक का कहना था कि ”मुझे आशा है कि घरेलू सीजन में प्रदर्शन की बजह से मेरा चयन अगले पीएसएल सीजन में होगा”

 

हालहि में संपन्न हुई पीएसएल के इस सीजन में रज़ाक क्वेटा ग्लैडीईटर्स के बॉलिंग कोच थे. लेकिन रज़ाक एक अच्छे ऑल राउंडर खिलाड़ी रहे हैं. जो एक बार फिर खिलाड़ी के तौर पर वापसी करने को तैयार हैं.

4 साल बाद एक बार फिर अन्तर्राष्ट्रीय टीम में वापसी को तैयार यह दिग्गज खिलाड़ी, बोर्ड ने दी मंजूरी 3

रज्जाक ने कहा ”मैंने चयनकर्ताओं को अपने भविष्य के प्लान के बारे में बताया है. हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि अगर मैं घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करता हूं, तो मैं निश्चित रूप से पीएसएल में खेलने के लिए उपलब्ध होऊंगा”

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी के बारे में पूछने पर रज्जाक ने कहा ”पाकिस्तान टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं जो उस जगह के हक़दार हैं. मेरा इरादा पाकिस्तान टीम में वापसी का नहीं है. मैं घरेलू सीजन में खेलना पसंद करूंगा.”