टीम इंडिया के इस पूर्व खिलाड़ी ने लगाये दिग्गज खिलाड़ियों पर चौका देने वाले आरोप 1

भारत के लिए खेल चुके मुंबई के ऑलराउंडर अभिषेक नायर ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि मुंबई के लिए रणजी मैचों में   खेलने के दौरान उन्हें अपने साथी खिलाड़ियों व कोच से बेहिसाब गालिया पड़ी थी. अभिषेक नायर ने बताया उन्हें ये गालिया उनके करियर के शुरुआती दौर में पड़ी थी. जब वह टीम में अपनी जगह बनाने में संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने ये गंभीर आरोप अपने सीनियर खिलाड़ी कोच व कप्तान पर लगाया है.आरसीबी के इस दिग्गज ने विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच चल रही लड़ाई को किया पुख्ता, बीच बचाव में सचिन, गांगुली और लक्ष्मण

नायर ने कहा अमोल नहीं करने देते थे बल्लेबाजी अभ्यास

Advertisment
Advertisment

अभिषेक नायर ने मुंबई के कप्तान अमोल मजूमदार का नाम लेते हुए कहा है, कि अमोल मजूमदार उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं करते थे. अभिषेक नायर ने अमोल मजूमदार की कुछ बातों का खुलासा करते हुए कहा “अमोल हमेशा हमारे कोच प्रवीण से मेरे लिए कहते थे अरे आप इसे बैटिंग क्यूं करने दे रहे हैं? ये नेट्स में बैटिंग करना डिज़र्व नहीं करता. यहां बैटिंग करने के लिए कुछ क्लास की ज़रुरत होती है जो इसके पास नहीं है. इसको बोलो कि बॉलिंग करे और चला जाये. आप क्या कर रहे हो प्रवीण?”

कुलकर्णी और रमेश पोवार को भी बताया दुशमन

Mumbai Sports And Fitness : News Photo

अमोल मजूमदार के साथ साथ अभिषेक नायर ने सीनियर खिलाड़ी कुलकर्णी और रमेश पोवार का भी नाम लगाया और बताया की वो भी अभिषेक नायर के साथ बुरा बर्ताव करते थे. और अभिषेक नायर को गालिया देते थे. इस बात को लेकर अभिषेक ने कहा ” हमारी टीम के सीनियर खिलाड़ी भी मेरे संग बुरा बर्ताव करते थे कुलकर्णी  रमेश पोवार और अमोल ने हमेशा मुझे नीचा दिखाने की ही कोशिश की और हैरानी की बात यह थी की हमारे टीम के कोच प्रवीण आमरे भी उन्ही का साथ देते थे.”

Advertisment
Advertisment

 आईपीएल में ख़ास रिकॉर्ड है नाम 

अभिषेक नायर मुंबई इंडियन्स, किंग्स इलेवेन पंजाब, पुणे वॉरियर्स और राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले हैं और उन खिलाड़ियों में जिन्होंने बिना फ़िफ्टी मारे सबसे ज़्यादा रन बनाये हैं, दूसरे नम्बर पर हैं. नायर ने आईपीएल में 672 रन मारे हैं. इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 93 मैचों में 5371 रन और 88 टी-20 मैचों में 1193 रन बनांये हैं. फर्स्ट क्लास में अभिषेक की कुल 13 सेंचुरी और 30 हाफ़ सेंचुरी हैं. बॉलिंग में 93 मैचों में 152 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी मात्र 2.62 की रही है.खुलासा : सचिन तेंदुलकर को बिलियन ड्रीम्स के लिए मिली है काफी मोटी रकम, लेकिन धोनी से यहाँ भी पिछड़े सचिन

भरतीय टीम के लिए भी खेल चुके है अभिषेक 

Indian Premier League Season 2, 2009 : News Photo

अभिषेक नायर भारतीय टीम के लिए 2009 के श्रीलंका दौरे में 3 वनडे मैच खेल चुके है. हालाँकि उनकी एक भी मैच में बल्लेबाजी तो नहीं आ पाई लेकिन वो इन तीन मैचों में तीन ओवर जरुर फेक पाए जिसमे अभिषेक नायर ने बिना विकेट लिए 17 रन दिए. उन्होंने आईपीएल के दौरान मुंबई के लिए खेलते हुए चेन्नई के एंड्रयू फिल्नटोफ की तीन लगातार गेंद पर तीन लगातार छक्के भी मारे थे.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul