टी-10 में जहीर खान, अफरीदी और सहवाग जैसे दिग्गज दिखाएंगे अपना जलवा, जाने कब और कहाँ होगा इसकी शुरुआत 1

क्रिकेट प्रशंसक ने अभी तक क्रिकेट के कई प्रारूप देखे हैं, 50ओवर का खेल देखा, 20 ओवर का खेल देखा टेस्ट क्रिकेट देखा अब टी 10 मुकाबले में 10 ओवर का खेल भी देखते हैं, यह क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप है, अब 14 नवंबर से यूएई के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में टी-10 लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत होगी, वैसे इस 10 ओवर के खेल की शुरुआत वर्ष 2017 में हुई थी, इसमें क्रिकेट जगत के पूर्व और वर्तमान सितारों की भरमार होगी. पिछले साल नॉर्दर्न वॉरियर्स टीम चैंपियन बनी थी.

टी 10 में इस बार दो नई टीम हुई शामिल

टी 10

Advertisment
Advertisment

लीग का तीसरा सीजन और भव्य कराने की तैयारी कर ली गई है, जिसके चलते प्रशंसकों को लुभाने के लिए अच्छी व्यवस्था की गयी है. इस बार तीसरे सीजन में दो नई फ्रेंचाइजी शामिल हुई हैं, इनमे से एक पाकिस्तान की है और दूसरी बांग्लादेश की, पाक की कलंदर्स और बांग्लादेश की बांग्ला टाइगर्स है.

पिछली बार जो टीम रनरअप रही थी, उस टीम पख्तूंस को इस बार लीग से बाहर कर दिया गया है, दो टीमो का नाम भी बदल दिया गया है, बंगाल टाइगर्स और सिंधीज टीमों का नाम बदलकर क्रमशः दिल्ली बुल्स और डेक्कन ग्लेडिएटर्स कर दिया गया है.

इसके बाद जो दो नई टीम इस सीरीज में आई हैं उनमे से कलंदर्स के मालिक का नाम है फवाद खान, वहीं दूसरी ओर बांग्ला टाइगर्स का स्वामित्व बांग्लादेशी बिजनेसमैन यासीन चौधरी और सिराजुद्दीन आलम के पास है.

इन दिनों होगा यह मैच

टी-10 में जहीर खान, अफरीदी और सहवाग जैसे दिग्गज दिखाएंगे अपना जलवा, जाने कब और कहाँ होगा इसकी शुरुआत 2

Advertisment
Advertisment

इस टूर्नामेंट को पूरा होने में कुल समय सिर्फ 90 मिनट लगेगा, यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन फॉर्मेट पर खेला जायेगा, जिसके बाद एलिमिनेटर, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे. इस मैच का फाइनल 24 नवंबर को अबुधाबी  में खेला जायेगा, लीग के प्रसारण के लिए सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया को ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर्स बनाया गया है. इसमें कुल 8 टीम एक दुसरे के विरुद्ध खेलेंगी.

इस लीग में कई दिग्गज खिलाडी एक दुसरे के विरुद्ध खेलते नजर आयेंगे जैसे ऑयन मॉर्गन, लसित मलिंगा, शाहिद अफरीदी, जहीर खान, राशिद खान, मोहम्मद नबी, मोहम्मद शहजाद, एंजेलो मैथ्यूज, शोएब मलिक, शेन वॉटसन, कैमरून व्हाइट, क्रिस लिन, डैरेन सैमी, आंद्रे रसेल, कायरन पोलार्ड, सुनील नारायन, ड्वेन ब्रावो. जैसे खिलाडी इस लीग में चार चाँद लगायेंगे.