स्विंग के सुल्तान रहे इरफान पठान ने इस भारतीय खिलाड़ी को माना विश्वकप-2019 के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी 1

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों विश्व क्रिकेट की सबसे खतरनाक टीमों में से एक में शुमार हो गई है। भारतीय टीम सामने इस समय तो कोई भी विरोधी टीम सामना करना तो दूर टिक ही नहीं पा रही हैं। भारतीय टीम के इस जबरदस्त प्रदर्शन में सभी खिलाड़ियों का योगदान बहुत सराहनीय रहा है। जिसमें भारतीय बल्लेबाजी तो कमाल का प्रदर्शन कर ही रही है साथ ही भारतीय टीम की सफलता में गेंदबाजों ने भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है।

virat kohli

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम में गेंदबाजों का बढ़ता कद

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि बल्लेबाज किसी टीम को मैच जीताते हैं लेकिन गेंदबाज एक ऐसा विभाग है जो चल पड़ा तो टूर्नामेंट ही जीता दे। भारतीय टीम की सफलता में एक बड़ा योगदान मौजूदा भारतीय गेंदबाजी ब्रिगेड को जाता है। भारतीय गेंदबाजी इन दिनों जबरदस्त प्रदर्शन कर रही हैं जिससे भारतीय टीम की कामयाबी की कहानी बयां कर रही है।

स्विंग के सुल्तान रहे इरफान पठान ने इस भारतीय खिलाड़ी को माना विश्वकप-2019 के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी 2

इरफान ने भारतीय क्रिकेट में बढ़ती प्रतिभा का बीसीसीआई को दिया श्रेय 

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भी भारतीय टीम के गेंदबाजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इरफान पठान ने भारतीय टीम में बढ़ती गेंदबाजी प्रतिभा को लेकर सीधेतौर पर बीसीसीआई को श्रेय दिया है। इरफान पठान ने कहा कि “बीसीसीआई को सबसे ज्यादा श्रेय दिया जाना चाहिए। जिस तरह से उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट को संरचित किया और साथ ही आईपीएल ने भी प्रतिभा की पहचान करने में बड़ी भूमिका निभाई है।”

स्विंग के सुल्तान रहे इरफान पठान ने इस भारतीय खिलाड़ी को माना विश्वकप-2019 के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी 3

2019 विश्व के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं बुमराह

इसके साथ ही इरफान पठान ने भारतीय टीम के विश्वकप 2019 में सबसे बड़ा योगदान देने वाले गेंदबाज पर अपनी राय देते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लिया है। इरफान पठान ने कहा कि “तेज गेंदबाजी एक प्राकृतिक नहीं होती है। इसमें चोट की संभावना बहुत हद तक ज्यादा रहती है। जसप्रीत बुमराह की जिस तरह की एक्शन है वो बहुत अच्छे तरीके से प्रबंध कर रहे हैं। वो टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वो नई गेंद के साथ तो वास्तव में बहुत शानदार हैं और एक शानदार डेथ बॉलर हैं। मेरे विचार से तो वो 2019 विश्वकप खेलने वालों में सबसे बड़ा महत्वपूर्ण नाम हैं।”

स्विंग के सुल्तान रहे इरफान पठान ने इस भारतीय खिलाड़ी को माना विश्वकप-2019 के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी 4

भुवी गेंदबाजी, फील्डिंग के साथ बल्लेबाजी में भी हैं महत्वपूर्ण खिलाड़ी

इसके साथ ही इरफान पठान ने कहा कि “भुवी ना केवल अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग से योगदान दे रहे हैं बल्कि वो बल्ले के साथ भी टीम के लिए मूल्यवान खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। इसी कारण से टीम मैनेजमेंट निश्चित रूप से उनका बोझ कम करने की ओर देखना चाहेगा। शमी को लेकर इरफान ने कहा कि शमी जैसा खिलाड़ी किसी भी इंटरनेशनल टीम में अपनी जगह बना सकता है। हालांकि उनका टीम में नहीं रहना उनके करियर के लिए अच्छी बात तो नहीं है लेकिन ये भारतीय क्रिकेट के लिए सकारात्मक संकेत है।”

स्विंग के सुल्तान रहे इरफान पठान ने इस भारतीय खिलाड़ी को माना विश्वकप-2019 के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी 5