विश्व कप

विश्व कप शुरू होने में अब सिर्फ 7 दिन रह गये है. इस बार का विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई के बीच खेला जायेगा. विश्व कप से पहले कई पूर्व क्रिकेट के दिग्गजों ने प्रबल दावेदार टीमों के नामों की घोषणा कर रहें हैं. अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भी इस टीम को प्रबल दावेदार बताया है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम को बताया विश्व कप जीतने का दावेदार

विश्व कप

Advertisment
Advertisment

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने ऑस्ट्रेलिया की टीम की तारीफ़ करते हुए कहा कि

” कागजों पर ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी टीमों के बराबर मजबूत है. टीम में बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है और वनडे क्रिकेट में उसने लय हासिल कर ली है. जाहिर है वे आत्मविश्वास से भरे हैं. हमारे पास 12 में से पांच विश्व कप का खिताब है, ऐसे में हम एक और खिताब जीत सकते हैं.”

इस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम जोश से भरी हुई है. क्योंकी उसके टीम से दो सबसे बेहतरीन खिलाड़ी डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ एक साल के बैन के बाद टीम में वापसी कर रहें हैं. ये दोनों खिलाड़ी अभी लय में भी नजर आ रहे हैं.

हाल में अच्छा प्रदर्शन कर रही है ऑस्ट्रेलिया की टीम

सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने इस टीम को बताया विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार 1

2019 में ऑस्ट्रेलिया की टीम का यदि एकदिवसीय क्रिकेट में प्रदर्शन देखा जाय तो अच्छा रहा है. शुरू में भारतीय टीम से हार के बाद वापसी करते हुए इस टीम ने भारतीय टीम को उसके घरेलु मैदान पर और पाकिस्तान को भी यूएई में एकदिवसीय सीरीज में हराया है.

Advertisment
Advertisment

इस टीम के कई खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म से गुजर रहें है. इस टीम में आरोन फिंच, ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी दिन अपने टीम को अकेले दम पर मैच जीतने का माद्दा रखते हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम खेलेगी विश्व कप का पहला मैच

सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने इस टीम को बताया विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार 2

 

इंग्लैंड में हो रहे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 1 जून को खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व कप शुरू होने से पहले 25 मई को इंग्लैंड के खिलाफ एक अभ्यास मैच भी खेलेगी.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें