अच्छा प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाऊंगा: एडम ज़म्पा 1

चैम्पियंस ट्रॉफी मिनी वर्ल्डकप माना जाता है। 2013 के बाद एक बार फिर से इस टूर्नामेंट में विश्व के बेहतरीन खिलाड़ियों को प्रदर्शन देखने को मिलेगा। यह टूर्नामेंट इंग्लैंड में आयोजित होने वाला है, लिहाजा ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड इस मौके का पूरा फायदा उठायेगा। इसके इतर विश्व की ताकतवर टीमों में गिने जाने वाली आस्ट्रेलिया का प्रदर्शन देखना दिलचस्प होगा। आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा को विश्वास है कि वो इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेंगे।  फाइनल मैच में मिली हार के बाद स्टीव स्मिथ ने जयदेव उनादकट और सुंदर की नहीं बल्कि मुंबई के इस खिलाड़ी की किया तारीफ

मैं हर मैच के लिए तैयार हूं –

Advertisment
Advertisment

एडम ज़म्पा को चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में जगह दी गयी है। उन्होंने इसमें अपने प्रदर्शन पर आत्मविश्वास जताया है। ज़म्पा ने कहा, ”मैंने खुद को हर परिस्थिति के लिए तैयार किया है। मुझे यकीन है कि इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करूंगा। मैंने पिछले काफी से गेंदबाजी का अभ्यास किया है, इसके अलावा बारीकियों को सीखा है। इसलिए आने वालों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करूंगा।”

जाम्पा ने बतायी टीम की स्थिति –

हाल ही में आईपीएल 10 खत्म हुआ है और इसके ठीक बाद चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जा रही है। ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को ज्यादा आराम नहीं मिल पाया है। आस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी इस लीग में खेल रहे थे। इस पर ज़म्पा ने कहा, हमारी टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार है। हम किसी भी तरह की परिस्थिति में खेलने में सक्षम हैं। हमारी टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही अच्छी है। लिहाजा आने वाले मैचों में टीम का प्रदर्शन देखना दिलचस्प होगा।

इंग्लैंड की परिस्थितियां प्रभावित नहीं कर पायेंगी प्रदर्शन –

Advertisment
Advertisment

ज़म्पा ने इंग्लैंड की मौसम और परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा, ”इंग्लैंड की विकेट ड्राइ रहती है। लेकिन मुझे यकीन है कि हमारी टीम इस परिस्थिति में शानदार प्रदर्शन करेगी। मैं हर तरह की पिच पर गेंदबाजी के लिए तैयार हूं। मेरी कोशिश रहेगी कि अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाऊं।”  आईपीएल में दिल्ली और गुजरात के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए हुआ दिल्ली की टीम का ऐलान, ज़हीर फिर बाहर और साथ ही ये दिग्गज खिलाड़ी लौटा टीम में

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जायेगा। वहीं आस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 2 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ है, जो कि बर्मिंघम में खेला जायेगा। आस्ट्रेलिया का दूसरा मैच 5 जून को बांग्लादेश के खिलाफ है और तीसरा मैच तीसरा मैच इंग्लैंड के खिलाफ 10 जून को है।

इस तरह रहा है जाम्पा का क्रिकेट करियर –

आस्ट्रेलियाई के गेंदबाजी में एडम ज़म्पा की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होगी। बतौर युवा खिलाड़ी ने एडम जाम्पा ने कई मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक कुल 22 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 34 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा 10 टी-20 मैच भी खेले हैं, जिनमें 14 विकेट हासिल कर चुके हैं। आईपीएल के 11 मैचों में 19 विकेट चटकाये हैं। ज़म्पा ने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था। लेकिन अभी तक टेस्ट मैचों में जगह नहीं मिल पायी है।