इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा उनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर समाप्त हो चूका है 1

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ एडम वोजेसका मनाना है कि उनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर खत्म हो गया हैं.

शेफील्ड शील्ड टुर्नामेंट में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए तस्मानिया के विरुद्ध खेलते समय शॉर्ट पिच गेंद को खेलने के प्रयास में वोजेस को चोट लगी. तस्मानिया के तेज गेंदबाज कैमरन स्टीवनसन की एक बाउंसर उनके हेलमेट के ऊपर आकर लगी. इस चोट को वोजेस अपने करियर खत्म करने का कारण मानते हैं.भारतीय पॉल एडम्स शिविल कौशिक के बारे में जानें ये 10 जरूरी बातें

Advertisment
Advertisment

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट से बात करते हुए वोजेस ने कहा,

“मेरा अंतराष्ट्रीय खत्म हो गया है. मैं यह स्वीकार करता हूँ, कि टीम में दोबारा वापसी नहीं हो सकती हैं. वास्तव में मैं यह समझता हूँ, कि पिछले कुछ मैचों में मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हैं और उन मैचों में हमे हार मिली है, जिसके बाद टीम में परिवर्तन किये गए.”

37 वर्षीय एडम वोजेस का कहना है, कि टीम से उन्हें निकाले जाने से वह बहुत निराश है और हार का ज़िम्मेदार सिर्फ उन्हें ठहराया गया हैं.12 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया कों मात देने के बाद कप्तान मोहम्मद हफीज़ ने बताया ऑस्ट्रेलिया की हार का कारण

एडम वोजेस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 38 सिमित ओवरों के मैच भी खेले है. वोगेस का कहना है कि वह अपने करियर से बेहद ख़ुश है, क्यूंकि कुछ वर्षो पहले उन्होंने सोचा नहीं था, कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलेगे.

Advertisment
Advertisment

वोजेस ने कहा,

“देरी से सही, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में मौका दिए जाने से वह बहुत ख़ुश हैं. क्योंकि दो साल पहले उन्होंने शायद सोचा नहीं कि वह कभी टेस्ट क्रिकेट खेलेगे.”

अगर एडम वोजेस को दोबारा मौका नहीं मिलता है, तो उनका 20 टेस्ट मैचो का क्रिकेट करियर 61.87 की शानदार औसत पर खत्म होगा.क्रिकेट के मैदान पर एक और खिलाड़ी हुआ जानलेवा हादसे का शिकार

एडम वोजेस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 20 टेस्ट मैचो की 31 पारियों में 61.87 की औसत से 1485 रन बनायें, जिस दौरान वोजेस ने 5 शतक और 4 अर्धशतक भी लगायें. टेस्ट क्रिकेट में वोजेस का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 269 रन रहा हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.