विराट कोहली को 4 बार आउट करने वाले एडम जम्पा इस खिलाड़ी को मानते हैं सबसे कठिन बल्लेबाज 1
HYDERABAD, INDIA - MARCH 02: Virat Kohli of India is dismissed by Adam Zampa of Australia during game one of the One Day International series between India and Australia at Rajiv Gandhi International Cricket Stadium on March 02, 2019 in Hyderabad, India. (Photo by Robert Cianflone/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के शानदार लेग स्पिनर एडम जम्पा ने विराट कोहली की कमजोर कड़ी के बारे में बात की है. जम्पा ने बताया की विराट कोहली के सामने किस तरह की गेंदबाजी कर उनके सामने मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. इसमें कोई दोराय नहीं है कि विराट कोहली मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. खासकर, जब बात वनडे क्रिकेट की हो. अच्छे से अच्छा गेंदबाज विराट कोहली के सामने संघर्ष करता नजर आता है.

एडम जम्पा के सामने मुश्किल में आते हैं विराट कोहली

विराट कोहली को 4 बार आउट करने वाले एडम जम्पा इस खिलाड़ी को मानते हैं सबसे कठिन बल्लेबाज 2

Advertisment
Advertisment

वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया का यह गेंदबाज ऐसा गेंदबाज है, जिसे विराट कोहली को गेंदबाजी करना बेहद पसंद है. यही कारण है कि जम्पा ने विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में चार बार आउट किया है. एडम जम्पा ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा की आप विराट कोहली के सामने डिफेंसिव एप्रोच नहीं नहीं रख सकते हैं.

विराट कोहली के सामने गेम प्लान बनाना है बहुत महत्वपूर्ण

विराट कोहली को 4 बार आउट करने वाले एडम जम्पा इस खिलाड़ी को मानते हैं सबसे कठिन बल्लेबाज 3

विराट कोहली पारी की शुरुआत में लेग स्पिनर्स के विरूद्ध काफी संघर्ष करते हैं. वह एक महान खिलाड़ी है, उन्होंने पारी की शुरुआत में तेजी से रन बनाने की कोशिश की थी. उन्होंने मात्र 14 गेंदों में 16 रन बनाये. वह बहुत आक्रामक दिखाई डे रहे थे. मुझे लगता है कि विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करने से पहले गेम प्लान बनाना बहुत महत्वपूर्ण है. मैंने पिछले साल से अब तक उन्हें चार बार आउट किया है, इससे मुझे उनके खिलाफ गेंदबाजी करने का आत्मविश्वास मिला है.

विराट कोहली के सामने नहीं हो सकते डिफेंसिव

विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

जम्पा ने आगे कहा की जब आप विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करते हो तो आपको एक गेंदबाज के तौर पर आक्रामक रुख रखना चाहिए. गेंद को आगे करने से नहीं डरना चाहिए. यदि आप विराट जैसे महान बल्लेबाज के सामने डरकर और डिफेंसिव गेंदबाजी करेंगे तो विराट आपको कभी भी लाईन पर गेंदबाजी नहीं करने देंगे और आपके खिलाफ लगातार रन बनाते रहेंगे. जब आप भारत के खिलाफ खेलते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण चीज आपकी मानसिकता है.

विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल

मैंने कई बार विराट कोहली को आउट किया है लेकिन तब भी मेरी गेंदबाजी के खिलाफ उनका स्ट्राईक रेट 100 से अधिक का है. विराट के सामने गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल होता है. जिन बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करने में मुझे सबसे ज्यादा कठिनाई होती है विराट उमने से ही एक हैं. मुझे विश्वाश है ओ अगले मैच में और अधिक उर्जा से मेरे सामने बल्लेबाजी करेंगे.

कल खेला जाएगा भारत तथा ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे

ऑस्ट्रेलिया

आपको बता दें कि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को अपना दूसरा वनडे मैच राजकोट के मैदान में शुक्रवार 17 जनवरी को खेला जायेगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में सीरीज जीतने के मकसद से उतरेगी तो वहीं भारतीय टीम के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला होगा.