भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज तीसरा और आखिरी मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला गया जहाँ कंगारू टीम ने 21 रन से मैच को अपने नाम किया और सीरीज को 2-1 से जीता। ऑस्ट्रेलिया की जीत को जीत दिलाने में एडम ज़म्पा (Adam Zampa) का अहम योगदान रहा, जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। आइये जानते हैं, उन्होंने क्या कहा ?
बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते कंगारू टीम ने 49 ओवर में 269 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया 49.1 ओवर में 248 रनों पर ढेर हो गई।
प्लेयर ऑफ़ द मैच बन क्या बोले एडम ज़म्पा ?
तीसरे वनडे में मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से हराते हुए सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद एडम ज़म्पा (Adam Zampa) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच प्रेजेंटेशन के दौरान उन्होंने बताया कि मैदान पर स्पिनरों को काफी मदद मिली और टीम ने अच्छी गेंदबाजी की। हमने एक दूसरे पर भरोसा किया।
उन्होंने कहा,
”मुझे यहां कुछ सफलता मिली है। यह आने के लिए एक कठिन जगह है, हमेशा एक बड़ी चुनौती। मैं खेल में बने रहने और प्रतिस्पर्धी बनने की कोशिश करता हूं। यहां स्पिनरों को मदद मिलती है। हमने आज काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी की।”
एडम ज़म्पा (Adam Zampa) ने आगे कहा,
”एश्टन एगर ने खेल बदल दिया। उन गेंदबाजों को सलाम जिन्होंने मुझसे पहले भी गेंदबाजी की। हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं, अपने गेम प्लान पर भरोसा करते हैं। संदेश हमारी प्रक्रिया पर भरोसा करना और उसमें सुधार करना था।”
एडम ज़म्पा ने की शानदार गेंदबाजी
गौरतलब है कि एडम ज़म्पा (Adam Zampa) ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने इस मैच में 4 विकेट हॉल लिए। इस मैच में उन्होंने हार्दिक पांड्या, शुबमन गिल, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल का विकेट लिया। यही कारण रहा कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।