बिग-बैश फाइनल- जबरदस्त रोमांच के बीच एडिलेड स्ट्राइकर्स ने होबार्ट हैरिकेंस को दी मात, जीता खिताब 1

ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े घरेलु टी-20 क्रिकेट लीग बिग-बैश लीग का आज फाइनल मैच के साथ ही समापन हो गया है। बिग-बैश टी-20 क्रिकेट लीग के इस सीजन के खिताबी मुकाबलें को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने होबार्ट हेरिकेंस को शिकस्त देकर जीत लिया है। खिताबी मुकाबलें में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए होबार्ट हेरिकेंस को 25 रन से हरा दिया।

बिग-बैश फाइनल- जबरदस्त रोमांच के बीच एडिलेड स्ट्राइकर्स ने होबार्ट हैरिकेंस को दी मात, जीता खिताब 2

Advertisment
Advertisment

बिग-बैश लीग का खिताब एडिलेड स्ट्राइकर्स के नाम

बिग-बैश लीग के इस सीजन में कड़े मुकाबलों के बीच होबार्ट हेरिकेंस और एडिलेड स्ट्राइकर्स ने फाइनल मैच में प्रवेश किया। खिताबी जंग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के कप्तान ट्रेविस हेड ने टॉस जीतने के साथ ही पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। एडिलेड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स कैरी और जैक वेदरएल्ड ने जोरदार शुरूआत दी और 5 ओवर में 41 रन जोड़े यहां एलेक्स केरी आउट हो गए लेकिन जैक वेदरएल्ड ने जबरदस्त बल्लेबाजी जारी रखी।

बिग-बैश फाइनल- जबरदस्त रोमांच के बीच एडिलेड स्ट्राइकर्स ने होबार्ट हैरिकेंस को दी मात, जीता खिताब 3

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले खेलते हुए बनाए 202 रन

Advertisment
Advertisment

जैक वेदरएल्ड के शानदार शतक के साथ ही टीम के कप्तान ट्रेविस हेड के 44 रनों की मदद से एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अपने निर्धारित 20 ओवर्स में 2 विकेट के नुकसान पर ही 202 रनों का स्कोर खड़ा किया। जैक वेदरएल्ड ने जबरदस्त पारी खेलते हुए 70 गेंदो में 115 रन बनाए। इस पारीके दौरान जैक ने 8 गगनचुंबी छक्के और 9 चौके लगाए। होबार्ट हैरिकेंस की ओर से जोफ्रा आर्चर और डेनियल क्रिश्चियन ने 1-1 विकेट हासिल किया।

बिग-बैश फाइनल- जबरदस्त रोमांच के बीच एडिलेड स्ट्राइकर्स ने होबार्ट हैरिकेंस को दी मात, जीता खिताब 4

होबार्ट हैरिकेंस अच्छी कोशिश के बाद भी रह गया जीत से 25 रन दूर

एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से होबार्ट हैरिकेंस को विशाल 203 रनों का विशाल टारगेट मिला। इस टारगेट के जवाब में होबार्ट हैरिकेंस ने भी पहला विकेट 6 रनों पर टिम पेन के रूप में गंवाने के बाद जबरदस्त बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज डोर्सी शोर्ट और नंबर तीन पर आए कप्तान जॉर्ज बैली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 87 का स्कोर बना डाला। लेकिन इसके बाद होबार्ट को लगातार अंतराल में विकेट गंवाने पड़े। और आखिरकार निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट पर 177 रन बनाए। होबार्ट हैरिकेंस की ओर से डोर्सी शोर्ट ने 68 रन बनाए तो वहीं कप्तान जॉर्ज बैली ने 46 रन बनाए।

बिग-बैश फाइनल- जबरदस्त रोमांच के बीच एडिलेड स्ट्राइकर्स ने होबार्ट हैरिकेंस को दी मात, जीता खिताब 5

संक्षिप्त स्कोर

एडिलेड स्ट्राइकर्स( 202/2, 20 ओवर)                        होबार्ट हैरिकेंस(177/5, 20 ओवर)

जैक वेदरहेल्ड- 115(70)                                         डोर्सी शोर्ट-68(44)

ट्रेविस हेड- 45*(29)                                             जॉर्ज बैली- 46(33)