ENG vs IND: माइकल वान के बाद अब एलिस्टर कुक ने आदिल राशिद के टेस्ट टीम चयन पर दिया ये बयान 1

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज शुरू होने में अब बस दो दिन का समय बचा है. ऐसे में इंग्लैंड के महान बल्लेबाज़ कुक मीडिया के सामने आए और उन्होंने टीम चयन को लेकर बात की. इस दौरान उन्होंने टीम में वापस बुलाए गए आदिल राशिद को लेकर बात की.

आप को बता दें कि राशिद के टीम में चयन को लेकर काफी ज्यादा सवाल उठ रहें है. इस तरफ जहाँ कुछ इसे सही निर्णय मान रहे हैं. वही इंग्लैंड के महान कप्तान माइकल वान इसे गलत निर्णय मान रहें हैं.

Advertisment
Advertisment

वो एक परिपक्व खिलाड़ी हैं

adil rashid

आदिल राशिद को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि

“मुझे लगता है ,जिस तरह की बातें उसको लेकर चल रही है उससे वो जरुर परेशान होगा, लेकिन अगर आप उसके 18 महीने को देखेंगे तो आप पाएँगे कि वो खिलाड़ी काफी ज्यादा परिपक्व हो गया है. मैंने जब उसे आखिरी बार टेस्ट टीम में देखा तो उसमे इतना बदलाव नही आया था. मुझे लगता है वो आने वाले समय में अच्छा करेगा.”

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि “मुझे लगता है वो इस मैच को लेकर काफी ज्यादा नर्वस होगा. लेकिन पूरी उम्मीद है कि वो टेस्ट सीरीज में अच्छा करेगा.”

Advertisment
Advertisment

माइकल वान ने की थी आलोचना 

Criticism on the inclusion of Rashid is 'unnecessary': Batham

वान ने राशिद को भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल करने के फैसले की आलोचना की थी. राशिद की टीम में वापसी पर पूर्व क्रिकेटरों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और वान ने इसे ‘हास्यास्पद’ करार दिया था.

राशिद ने किया था पलटवार 

ENG vs IND: माइकल वान के बाद अब एलिस्टर कुक ने आदिल राशिद के टेस्ट टीम चयन पर दिया ये बयान 2

इस मामले को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि

“वह (वान) कुछ भी कह सकते हैं और वह समझते हैं कि लोग उनकी सुनते हैं. वह क्या कहते हैं, कई लोगों की उसमें दिलचस्पी नहीं होती है. उनकी टिप्पणियां किसी के लिए भी कोई मायने नहीं रखती. जब मैंने साल के शुरू में कहा था कि मैं लंबी अवधि की क्रिकेट नहीं खेलूंगा तब भी उन्होंने कुछ ट्वीट किए थे. वह विवादास्पद थे और तब भी मूर्खतापूर्ण बातें कर रहे थे.”