आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ ही आदिल रशीद ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी 1

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच कोरोना काल में ही तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय के बाद इस वनडे सीरीज के साथ ही वनडे क्रिकेट की वापसी हुई है। इंग्लैंड की मेजबानी में खेली जा रही इस तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच इंग्लैंड ने 4 विकेट से अपने नाम करने के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

इंग्लैंड ने 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच भी किया अपने नाम

रॉयल लंदन कप में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच साउथैम्पटन में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने एक बार फिर से अपना जलवा दिखाया और अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी मानी जाने वाली आयरलैंड की टीम को आसानी से मात दे दी।

Advertisment
Advertisment

आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ ही आदिल रशीद ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी 2

इस मैच में आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन का स्कोर बनाने में कामयाबी हासिल जरूर की, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए इस टारगेट को 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

आदिल रशीद इंग्लैंड की तरफ से वनडे में 150 विकेट लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज

इंग्लैंड के लिए इस मैच में सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो की तूफानी पारी ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा तो वहीं सैम बिलिंग्स और डेविड विली ने भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया लेकिन इस मैच में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए जो इंग्लैंड की तरफ से अब तक वनडे में कोई स्पिन गेंदबाज नहीं कर सका।

आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ ही आदिल रशीद ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी 3

Advertisment
Advertisment

इस मैच में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद ने अपने 10 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इन तीन विकेट के साथ ही उन्होंने अपने वनडे करियर में 150 विकेट के आंकड़े को छुआ है। इंग्लैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले आदिल रशीद 5वें गेंदबाज बने। लेकिन ऐसा करने वाले स्पिनर के तौर पर पहले गेंदबाज बने।

इससे पहले इंग्लैंड की तरफ से 4 तेज गेंदबाज ही ले सके हैं 150 वनडे विकेट

आदिल रशीद अब इंग्लैंड की तरफ से वनडे क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। वैसे 150 या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड की तरफ से इससे पहले चार तेज गेंदबाज ही रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा विकेट जेम्स एंडरसन के नाम हैं जिन्होंने 269 विकेट अपने नाम किए। तो इसके बाद डैरेन गॉफ 234 विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड 178 विकेट, एंड्रयू फ्लिंटॉफ 168 विकेट लेने में सफल रहे।

आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ ही आदिल रशीद ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी 4

आदिल रशीन ने अपने 150 वनडे विकेट 102वें मैच में पूरे किए। इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज 150 विकेट लेने का कारनामा स्टुअर्ट ब्रॉड ने किया है जिन्होंने 95 मैचों में इस आंकड़े पर पहुंचे। तो वहीं जेम्स एंडरसन को 150 वनडे विकेट तक पहुंचने के लिए 115 मैचों का समय लगा।