एशिया कप 2018: पाकिस्तान की जीत के बाद भी भड़के पाकिस्तानी फैन्स, लगाई पूरी टीम को फटकार 1

एशिया कप के दूसरे मैच में आज अफगानिस्तान का सामना पाकिस्तान से हुआ. इस मैच में  अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. वही आज के मैच के लिए पाकिस्तान ने टीम में कई बड़े बदलाव किया.

अफगानिस्तान ने खड़ा किया था मजबूत स्कोर 

Advertisment
Advertisment

एशिया कप 2018: पाकिस्तान की जीत के बाद भी भड़के पाकिस्तानी फैन्स, लगाई पूरी टीम को फटकार 2

अफगानिस्तान ने टॉस जीता और 50 ओवर में 6 विकेट पर 257 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए हशमतुल्लाह शाहीदी ने नाबाद 97 और कप्तान असगर अफगान ने 67 रन बनाए.इसके अलावा अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ने 36 रन का सहयोग दिया था. पाकिस्तान के लिए इस मैच में मोहम्मद नवाज़ ने लिए. उन्होंने 57 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. इसके अलावा शाहीन अफरीदी ने भी 38 रन देकर दो विकेट हासिल किये

बाबर और इमाम ने की कोशिश 

एशिया कप 2018: पाकिस्तान की जीत के बाद भी भड़के पाकिस्तानी फैन्स, लगाई पूरी टीम को फटकार 3

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान की शुरुआत बेहद ख़राब रही, टीम के स्टार बल्लेबाज़ फखर जमान डक पर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद बाबर और इमाम ने टीम को संभाला. इस दौरान दोनों ने 154 रन की साझेदारी की.जबकि बाबर 64 रन बना के आउट हो गए. उनके अलावा इमाम 80 रन बना के आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद हैरिस भी कुछ ख़ास नही कर सके और सिर्फ 13 रन बना के आउट हो गए.

किसने क्या कहा:

https://twitter.com/SadafUbaidkhaN/status/1043225890333831170

https://twitter.com/imPakistaniLAD/status/1043149296567238656

https://twitter.com/hazharoon/status/1043151366879932416

https://twitter.com/Pakistan354/status/1043223379250167808