युवराज सिंह का मैं बचपन से फैन रहा हूँ: रशीद खान 1

अफगानिस्तान के 18 वर्षीय स्पिनर के लिए पिछले 2 महीने उनके करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण और ख़ास रहे हैं. फ़रवरी में रशीद खान को आईपीएल चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ की मोटी रकम देकर ख़रीदा, जबकि हाल में आयरलैंड के विरुद्ध नोएडा में खेले गए टी-ट्वेंटी मैच में रशीद ने 3 ओवर में महज 3 रन देकर 5 विकेट लेकर विश्व जगत में सनसनी फैला दी.

आईपीएल के 10वे सीजन का आगाज 5 अप्रैल से होगा, युवा स्पिनर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में पदार्पण लेकर बेहद उत्साहित हैं. इस दौरान रशीद को अपने बचपन के हीरो युवराज सिंह के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने का भी मौका मिलेगा.  आईपीएल के लिए युवराज सिंह कर रहे हैं कुछ इस तरह तैयारी

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में खेलने को लेकर रशीद का कहना है, कि मुझे अब भी विश्वास नहीं हो पा रहा है, कि मैं युवराज, डेविड वार्नर, केन विलियमसन और शिखर धवन जैसे खिलाडिय़ों के साथ एक ड्रेसिंग रूम शेयर करूँगा.”

रशीद ने कहा, कि “आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी-ट्वेंटी लीग है. यह एसोसिएट देश के क्रिकेट से काफी बड़ा है. आईपीएल नीलामी के बाद से मैंने और कड़ी मेहनत की है. मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है, कि मैं उन खिलाडिय़ों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करूँगा, जिनको टीवी पर देखकर मैं बड़ा हुआ हूँ.”

हालाँकि अपने बचपन के हीरो युवराज से मिलने को लेकर रशीद सबसे ज्यादा उत्साहित हैं.   युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा सिंह देर रात नज़र आई इस बिग बॉस प्रतियोगी के साथ, खतरे में परिवार का रुतबा

रशीद ने कहा, “मैं बचपन से ही युवराज का बहुत बड़ा फैन हूँ. मुझे वास्तव में युवराज की आक्रामक शैली पसंद है. उम्मीद है, कि मुझे युवराज के साथ समय बिताने और उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा.”

“टॉम मूडी, लक्ष्मण और मुरलीधरन जैसे सहयोगी स्टाफ में शामिल पूर्व खिलाडिय़ों का साथ भी अहम होगा. नीलामी के बाद मैंने कोच टॉम मूडी सर से बात की और उन्होंने टीम में मेरा स्वागत किया.”

Advertisment
Advertisment

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.