टी-10 क्रिकेट: 6, 6,4, 6, 4, 4 के साथ आया मोहम्मद शहजाद नाम का तूफान, तोड़ा सबसे तेज अर्द्धशतक का विश्व रिकॉर्ड 1

एक तरफ जहां बुधवार को ऑस्ट्रेलिया में भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 क्रिकेट सीरीज के पहले मैच लोगों को उनकी सीट से हटने नहीं दिया, वही दूसरी तरफ यूएई में शुरू हुई टी-10 क्रिकेट लीग में भी जमकर धमाल मचा. कई मौजूदा और पूर्व दिग्गजों के धमाल के बीच खेली जा रही इस 10-10 ओवर वाली क्रिकेट लीग में बुधवार शाम को हैरान करने वाला नज़ारा देखने को मिला.

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने इस मैच में इतिहास ही रच दिया. इस बल्लेबाज ने इतनी विस्फोटक पारी खेली कि ना सिर्फ सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड टूट गया, बल्कि टीम का स्कोर 4 ओवर में ही 94 रन जा पहुंचा था.

Advertisment
Advertisment

आप को बता दें कि राजपूत और सिंधी टीमों के बीच हुए हुए इस मैच में सिंधी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज शेन वॉटसन ने इस पारी में 20 गेंदों पर 42 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सक. जिस वजह से सिंधीज टीम ने 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 94 रनों का स्कोर ही बना सकी.

इस दौरान राजपूत टीम की तरफ से भारतीय तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल ने भी जलवा बिखेरा और अपने 2 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. हालांकि अभी जो तूफ़ान आना था, उससे सब अंजान थे.

शहज़ाद ने रच दिया इतिहास

Advertisment
Advertisment

राजपूत्स की तरफ से अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम बल्लेबाजी करने आए. शहजाद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरू की और कुछ ही पलों में 12 गेंदों के अंदर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर दिया.

ये इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक था. गौरतलब है कि इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लिश दिग्गज ओएन मोर्गन के नाम था, जिन्होंने पिछली बार 14 गेंदों पर पचासा जड़ा था. वैसे, शहजाद अर्धशतक जड़ने के बाद भी नहीं थमे और उन्होंने 16 गेंदों पर नाबाद 74 रनों की धुआंधार पारी खेल डाली.

उनको देख कर मैकुलम भी शांत नहीं बैठे और उन्होंने 8 गेंदों पर नाबाद 21 रनों की पारी खेली. नतीजा ये रहा कि कुल 4 ओवर में ही राजपूत की टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया.

एक ही ओवर में बना दिया था इतिहास

शहजाद की इस पारी के दौरान एक ओवर ऐसा भी रहा जहां वो सबसे ज्यादा गरजे. उन्होंने इस ओवर में तीन छक्के और 3 चौके बनाए, इस ओवर का हाल कुछ ऐसा था- 6,6,4, 6, 4, 4….शहजाद ने इसी ओवर में मैच पूरी तरह से पलटकर रख दिया था.

आप को बता दें कि यूएई में शुरू हुई टी-10 क्रिकेट लीग के इस दूसरे सीजन में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट में तकरीबन 100 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेल रहे हैं.