समीउल्लाह शेनवारी ने खोला राज, इस वजह से विश्व कप में एक भी मैच नहीं जीत सकी अफगानिस्तान 1

बांग्लादेश की टीम ने अफगानिस्तान की टीम को विश्व कप 2019 के 31वें लीग मुकाबले में 62 रन के अंतर से हरा दिया है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाये थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 47 ओवर में मात्र 200 रन पर ही आउट हो गई. बांग्लादेश की यह टूर्नामेंट में तीसरी जीत थी. वहीं अफगानिस्तान टीम की यह टूर्नामेंट में लगातार 7वीं हार थी.

समीउल्लाह शेनवारी ने अफगानिस्तान टीम के प्रदर्शन पर जताई निराशा

अफगानिस्तान

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान के बल्लेबाज समीउल्लाह शेनवारी ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के 12 वें संस्करण में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे शीर्ष पक्षों के खिलाफ अक्सर नहीं खेलने के कारण हार का सामना करना पड़ा.

शेनवारी ने कहा कि अगर हम इन स बही देशों के विरुद्ध विश्व कप के अलावा भी खेलते तो चीजें धीरे-धीरे हमारे लिए आसान हो जाती, हम इन देशों के विरुद्ध और खेलना चाहते है ताकि हम अधिक सीख सकें.

समीउल्लाह शेनवारी ने कहा कि

“हमने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी सीनियर टीमों से बहुत कुछ सीखा है, लेकिन हमारी कमजोरी यह है कि हमने चार साल पहले आखिरी विश्व कप के बाद से वनडे में उनके खिलाफ नहीं खेला.”

अपने प्रशंसकों से शेनवारी ने कही यह बात

अफगानिस्तान

Advertisment
Advertisment

शेनवारी ने बताया कि उन्होंने भारत को कड़ी टक्कर दी वह जीत के करीब भी थे, पर आखिरकार वह मैच जीत नहीं पाए. 24 जून को अफगानिस्तान को बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा.

इस दिग्गज खिलाड़ी ने बताया कि हमने सोच रखा था कि हम एशियाई टीमों बांग्लादेश, श्रीलंका को हराने की पूरी कोशिश करेंगे,  भारत के खिलाफ हम जीत के बहुत करीब थे और हमने बहुत अच्छा खेला,  हम उस दिन के प्रदर्शन से बहुत खुश थे.

इस दिग्गज खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि

“टीम अपने प्रशंसकों को खुश करने के लिए और अधिक क्षण देना चाहती है, लेकिन विश्व कप एक कठिन टूर्नामेंट है.”

उन्होंने यह भी कहा कि

“उन्होंने एशियाई टीमों के खिलाफ जीत का लक्ष्य रखा था. हम अपने प्रशंसकों को खुश करना चाहते हैं. वे बहुत उम्मीद करते हैं. हम भी पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से, हमने एक भी मैच नहीं जीता.”

अफगानिस्तान टीम है टूर्नामेंट के बाहर

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट मे 7 मैच खेले है, और उसने 7 मैच मे ही हार का स्वाद चखा था. अफगानिस्तान एक भी मैच न जीत सका हो पर उसने अपनी तरफ से सभी टीमों को कड़ी टक्कर दी. 29 जून को अफगानिस्तान लीड्स के मैदान पर पाकिस्तान के विरुद्ध खेलने उतरेगा, उसके बाद इस टूर्नामेंट का आखिरी मैच 4 जुलाई को उसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगा.