अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का लिया फैसला, भारत से हार के बाद ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर 1

विश्व कप 2019 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार का विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. आज विश्व कप का 31वा मैच एशिया के दो देशों के बीच खेला जाएगा और वो है बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान. आज के मैच मे अफ़ग़ानिस्तान अपनी पहली जीत का इंतज़ार करेगी.

साउथेम्प्टन के मैदान पर गेंदबाजों को मिलेगी मदद

अफ़ग़ानिस्तान

Advertisment
Advertisment

अभी तक साउथेम्प्टन के मैदान पर 4 मैच खेले गए है. ये मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकी पिच रिपोर्ट के अनुसार साउथेम्प्टन की पिच गेंदबाजों की मददगार रहेगी.

इस पिच पर अफ़ग़ानिस्तान शनिवार को भारत के विरुद्ध खेल चुकी है. इस पिच पर खेले गए ज्यादातर मैचों मे जीत पहले गेंदबाजी करने वाले को ही मिली है. इस पिच पर 270 या 280 का स्कोर अच्छा माना जाता है.

भारत ने अफ़ग़ानिस्तान के विरुद्ध भले ही पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया हो, पर बाद मे मैच मे यह आसानी से देखने को मिल रहा था की पहले की अपेक्षा बाद के समय मे बल्लेबाजों को मदद मिल रही थी, अगर अफ़ग़ानिस्तान अपना संतुलन खोए बिना खेलती तो शायद वो भारत को हरा भी देती.

अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

अफ़ग़ानिस्तान

Advertisment
Advertisment

साउथेम्प्टन में खेले जाने वाले बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के बीच इस अहम मुकाबलें में अफ़ग़ानिस्तान टीम के गुलबदीन नैब,  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.दोनों ही टीमों ने मैच के लिए टीम मे कोई बदलाव नही किया है.

बांग्लादेश यह मैच जीत कर अंक तालिका मे ऊपर पहुंचना चाहेगा, वही अफ़ग़ानिस्तान इस मैच को जीत कर इस टूर्नामेंट मे अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेगा हो सकता है आज के मैच मे अफ़ग़ानिस्तान अपने पिछले अनुभवों से कुछ सीख लेकर शानदार प्रदर्शन करे.

बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के मैच के दौरान ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

अफ़ग़ानिस्तान

साउथेम्प्टन के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मौसम के मैच की दूसरी पारी मे बादल छाए रहेंगे फिलहाल अभी तक बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे है, पर इंग्लैंड के मौसम का मिजाज बदलते देर नही लगता है.

बेहतर यही होगा की बारिश न हो वरना दोनों ही टीमों के प्रशंषकों के लिए यह बुरी खबर होगी. पहले ही बारिश के कारण इस टूर्नामेंट मे कई मैचों मे खलल पड़ चुका है.

ये 11 खिलाड़ी हैं भारतीय टीम का हिस्सा

Teams:

Afghanistan (Playing XI): Gulbadin Naib(c), Samiullah Shinwari, Rahmat Shah, Hashmatullah Shahidi, Asghar Afghan, Mohammad Nabi, Najibullah Zadran, Ikram Ali Khil(w), Rashid Khan, Dawlat Zadran, Mujeeb Ur Rahman

Bangladesh (Playing XI): Tamim Iqbal, Soumya Sarkar, Shakib Al Hasan, Mushfiqur Rahim(w), Liton Das, Mehidy Hasan, Mosaddek Hossain, Mahmudullah, Mohammad Saifuddin, Mashrafe Mortaza(c), Mustafizur Rahman