APL 2018: कंधार नाइट्स और नंगरहार लियोपार्ड्स ने जीते अपने मैच, कंधार के सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद बरकरार 1

अफ़ग़ानिस्तान प्रीमियर लीग का 17वां मुकाबला बल्ख लीजेंड्स और नंगरहार लियोपार्ड्स के बीच खेला गया, जिसमें नंगरहार ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. नंगरहार की टूर्नामेंट में ये आठ मैचों में तीसरी जीत है. दूसरा मैच कंधार नाइट्स और पाकतिया पैंथर्स के बीच हुआ, जिसमें कंधार नाइट्स ने 4 विकेट से जीत अपने नाम की. कंधार की ये 7 मैचों में दूसरी जीत है.

बल्ख लीजेंड्स बनाम लियोपार्ड्स 

मैच में बल्ख लीजेंड्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. पर निर्धारति 20 ओवरों में टीम 7 विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी. बल्ख की और से सबसे ज्यादा 35 रन रवि बोपारा ने बनाए. उनके अलावा दरविश रसूली और रेयान टेन ने क्रमश: 27और 35 रन बनाए.

Advertisment
Advertisment

APL 2018: कंधार नाइट्स और नंगरहार लियोपार्ड्स ने जीते अपने मैच, कंधार के सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद बरकरार 2

इस दौरान गेंदबाजी में नंगरहार टीम की ओर से नवीन उल हक़, फज़ल नियाजाई और ज़हीर खान ने 2-2 विकेट लिए.

जीत के लिए 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नंगरहार लियोपार्ड्स ने 18 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत दर्ज करली. टीम की ओर से आंद्रे फ्लेचर ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. हश्मतुल्लाह शहीदी(31) और शफीकुल्लाह शफीक(27) टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे. बल्ख की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट कैस अहमद ने लिए.

कंधार नाइट्स बनाम पाकतिया पैंथर्स 

पाकतिया पैंथर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए. पाकतिया के लिए सबसे बड़ी पारी समीउल्लाह शेनवारी ने 65 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में समीउल्लाह ने 3 चौके और 5 छक्के लगाए.

Advertisment
Advertisment

दूसरे बड़े स्कोरर कैलम मैकलियोड रहे जिन्होंने 33 गेंदों पर 40 रन बनाए. इस दौरान कंधार की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट सईद शिरजाद ने चटकाए.

जीत के लिए 168 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी कंधार नाइट्स ने 6 विकेट खोकर जीत हासिल की. कंधार के लिए कप्तान असगर अफगान ने सर्वाधिक 74 रन बनाए. 42 गेंदों की अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़े.

APL 2018: कंधार नाइट्स और नंगरहार लियोपार्ड्स ने जीते अपने मैच, कंधार के सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद बरकरार 3

मुकाबला आखिरी ओवर में रोमांचक हो गया था. कंधार को 6 गेंदों पर 11 रनों की दरकार थी. ओवर लेकर आए रहमान ने पहली ही गेंद पर स्ट्राइक पर मौजूद रिकी वेसेल्स को आउट कर दिया. अगली गेंद पर एक रन आया. तीसरी गेंद पर करीम जनात ने चौका जड़ दिया.

इसके बाद चौथी गेंद पर एक रन आया. अब जीत के लिए 2 गेंदों पर 5 रन की जरूरत थी. पांचवी गेंद पर सदीक ने चौका जड़ दिया और आखिरी गेंद पर एक रन लेकर टीम की जीत सुनिश्चित करदी.

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आपको हम जल्दी पहुंचा सके।