अफगानिस्तान

विश्व कोरोना वायरस के कारण बहुत ही बुरे समय से जूझ रहा है. इसी वायरस के कारण मौजूदा समय में क्रिकेट भी बंद चल रहा है. अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को इस बुरे दौर में एक और बड़ा झटका लगा है. अफगानिस्तान टीम के विकेटकीपर खिलाड़ी शाफ़िकुल्लाह शफीक पर अब एंटी करप्शन कोड के तहत 6 साल का बैन लग गया है.

अफगानिस्तान के शाफ़िकुल्लाह शफीक पर लगा 6 साल का बैन

अफगानिस्तान

Advertisment
Advertisment

फिक्सिंग का भूत क्रिकेट को बुरी तरह से बर्बाद करने में लगा है. अब हर एक छोटे अंतराल के बाद इस तरह की खबर सामने आ जाती है. जिससे फैन्स का दिल टूट जाता है. अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर खिलाड़ी शाफ़िकुल्लाह शफीक को एंटी करप्शन यूनिट ने फिक्सिंग के गंभीर आरोपों को देखते हुए उन्हें 6 साल के लिए बैन कर दिया है. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान वो जब सिलहट थंडर के लिए खेल रहे थे.

उस समय वो फिक्सिंग से जुड़े हुए नजर आयें. जहाँ पर उन्होंने 3 मैच खेले थे. जिसमें उन्होंने मात्र 18 रन ही बनाये थे. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया है की कौन से आरोपों के कारण उनपर प्रतिबंध लगा है. जिसमें आईसीसी के नियमों के अनुसार आर्टिकल 2.1.1, आर्टिकल 2.1.3, आर्टिकल 2.1.4, आर्टिकल 2.4.4 लगाये गये हैं.

शाफ़िकुल्लाह शफीक के बारें में बोले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी

अफगानिस्तान

अब इस गंभीर मामले पर बोलते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सीनियर एंटी करप्शन यूनिट मैनेजर सईद अनवर शाह कुरैशी ने क्रिकबज्ज से कहा कि

Advertisment
Advertisment

” यह उन सभी खिलाड़ियों के लिए एक चेतावनी है जो सोचते हैं कि क्रिकेट के खेल से संबंधित उनकी गैरकानूनी गतिविधियों का खुलासा  अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एंटी करप्शन यूनिट में नहीं किया जाएगा. हमारे कवरेज को अन्य की तुलना में तेज माना जाता है. हम अपने शैक्षिक कार्यक्रम के दौरान हम हमेशा खिलाड़ियों को प्रत्येक संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करने का आदेश देते हैं ताकि खेल क्रिकेट और उनके अपने करियर को किसी भी गलत आचरण से बचाया जा सके.”

खत्म होने के कगार पर पहुंच चूका है शाफ़िकुल्लाह शफीक का करियर

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के शाफ़िकुल्लाह शफीक पर लगा 6 साल का बैन, जाने वजह 1

साल 2009 में बतौर युवा खिलाड़ी शाफ़िकुल्लाह शफीक ने क्रिकेट करियर का आगाज किया था. लेकिन उस समय फिर एक और अच्छे खिलाड़ी मोहम्मद शहजाद को बेहतर होने के कारण मौके मिले थे. हाल में बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के दौरान ही शाफ़िकुल्लाह की टीम में वापसी हुई थी. अपने देश के लिए शफीक ने 24 एकदिवसीय और 46 टी20 मैच खेले हैं. जब उनका बैन खत्म होगा तो वो 37 वर्ष के हो जायेंगे. जिसके बाद वापसी करना बहुत मुश्किल है.