अफगानिस्तान भारत के खिलाफ खेलने उतरेगी न कि विराट कोहली के : विनोद राय 1

आज के समय में क्रिकेट का स्कोप काफी बढ़ गया है. छोटे से लेकर बड़े तक, सभी को क्रिकेट का खुमार चढ़ा हुआ है. अभी भारत का सबसे बेहतरीन टूर्नामेंट आईपीएल चल रहा है. आईपीएल के खत्म होते ही एक और बांग्लादेश की टेस्ट सीरीज और दूसरी ओर इंग्लंड में काउंटी क्रिकेट खेला जाना है.

विराट ने लिया काउंटी में खेलने का फैसला 

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान भारत के खिलाफ खेलने उतरेगी न कि विराट कोहली के : विनोद राय 2

इसी पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जून में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकलौते टेस्ट मैच को छोड़ काउंटी क्रिकेट में भाग लेने का फैसला किया है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष विनोद राय ने बयान दिया है. राय ने बुधवार को कहा कि, “ये विराट पर निर्भर करता है कि वो क्या करना चाहते हैं. वह भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं या इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए तैयारी के मद्देनजर काउंटी क्रिकेट खेलना चाहते हैं.”

समिति ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का लिया निर्णय 

अफगानिस्तान भारत के खिलाफ खेलने उतरेगी न कि विराट कोहली के : विनोद राय 3

Advertisment
Advertisment

राय ने कहा, प्रशासनिक समिति ने एकजुट होकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का निर्णय किया है. खासकर उन टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों का जो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी क्रिकेट खेलकर खुद को तैयार करना चाहते हैं. उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट खेलने से रोकने का कोई सवाल ही नहीं उठता. जो टीम श्रीलंका के खिलाफ खेली थी वही अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.”

भारत के खिलाफ खेलेगी न कि विराट के 

अफगानिस्तान भारत के खिलाफ खेलने उतरेगी न कि विराट कोहली के : विनोद राय 4

विनोद राय ने आगे कहा, “अफगानिस्तान भारत के खिलाफ खेलने उतरेगी न कि विराट कोहली के. चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी को भी यूके से लौटकर अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए नहीं कहा जाएगा. हमारे लिए इंग्लैंड दौरा प्राथमिकता है और हम उसके खिलाफ अच्छा करना चाहते हैं इसके लिए हमें कुछ भी करना पड़े. हम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर की गई गलती को नहीं दोहराना चाहते हैं. हम बीसीसीआई की वर्किंग कमिटी हैं इसलिए हमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसका क्या सोचना है.

इंडिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाला  टेस्ट मैच बैंगलोर में 16 जून से शुरू होने वाला है. इंडिया की टीम इंग्लैंड में तीन टी-20 इंटरनेशनल, तीन वनडे इंटरनेशनल और 5 टेस्ट मैच खेलेगी. इंडिया का यह दौरा इंग्लैंड में जुलाई से सितम्बर तक चलेगा.