भारतीय टीम से भी शानदार रिकॉर्ड के साथ कई बड़ी टीमों को टक्कर देने के लिए तैयार है यह युवा टीम 1

अफ़ग़ानिस्तान की टीम पिछले साल से क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज़ लालचंद राजपूत ने अफ़ग़ानिस्तान की टीम के कोच पद को पिछले साल जून में संभाला था, उसके बाद अफ़ग़ानिस्तान की टीम के प्रदर्शन में लगातार सुधार आ रहा है. रशीद खान को मिला अश्विन को पछाड़ने का फल, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सौपी अहम जिम्मेदारी

अफ़ग़ानिस्तान टीम ने अपने 11 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच लगातार जीते है और यह एक बड़ा रिकॉर्ड है. इससे पहले क्रिकेट के इस फॉर्मेट में लगातार जीतने का रिकॉर्ड इंग्लैंड और आयरलैंड की टीम के नाम है, जिन्होंने आठ बार लगातार टी20 मैच जीते है.

Advertisment
Advertisment

अफ़ग़ानिस्तान की टीम का टी20 मैच में जीत का यह सिलसिला पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में शुरू हुआ था और उन्होंने यह सिलसिला टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन वेस्ट इंडीज की टीम से जीतकर शुरू किया था. उसके बाद अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने आयरलैंड की टीम को भारत के ग्रेटर नॉएडा के मैदान पर 3 मैचों की टी20 सीरीज में भी व्हाटवाश किया था. वक़ार यूनिस को पछाड़ कर अफ़ग़ानिस्तान के इस गेंदबाज़ ने अपने नाम किया वनडे क्रिकेट का यह बड़ा रिकॉर्ड

अफ़ग़ानिस्तान टीम के कोच लालचंद राजपूत ने कहा, “अफ़ग़ानिस्तान की टीम के सभी खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. यह सभी खिलाड़ी पहले से बहुत अच्छे खेलते है, लेकिन अनुभव की कमी से यह मैच नहीं जीत पा रहे थे. जैसा कि, ज़िम्बाब्वे के साथ हुए वन डे मैच में देखा गया था, जब 130 रनों का पीछा करते हुए अफ़ग़ानिस्तान की टीम 107 पर 4 थी, लेकिन उसके बावज़ूद भी 3 रन से हार गयी और ऑल आउट हो गयी.”

लालचंद राजपूत ने आगे कहा, “उस मैच में सबने देखा होगा, कि अफ़ग़ानिस्तान सिर्फ अनुभव की कमी से मैच हारी थी, क्योंकि इतने छोटे से लक्ष्य के करीब पहुंचकर अफ़ग़ानिस्तान की टीम का हर खिलाड़ी छक्के मारने की सोच रहा था, लेकिन अब सब समझ गए हैं, कि क्रिकेट के खेल में गेंदबाजों को भी सम्मान देना चाहिए.”  टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली को पछाड़ आगे निकला अफ़ग़ानिस्तान का यह बल्लेबाज़