अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने मैच से पहले बांग्लादेश से कहा, हम तो डूबे हैं सनम तुमको भी ले डूबेंगे 1

आईसीसी विश्व कप 2019 के 31वें मुकाबले में बांग्लादेश के सामने अफगानिस्तान की चुनौती रहने वाली है। अफगानिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट बुरे सपने की तरह रहा है। टीम को अभी तक खेले सभी 6 मैचों में हार मिली है। वहीं बांग्लादेश ने अभी तक ठीक- ठाक प्रदर्शन किया है और दो बड़ी टीमों को भी मात दी है। अफगानिस्तान के खिलाफ अभी तक खेले 7 मैच में उसे 4 जीत और 3 हार मिली है।

सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद

अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने मैच से पहले बांग्लादेश से कहा, हम तो डूबे हैं सनम तुमको भी ले डूबेंगे 2

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश टीम के सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद बरक़रार है। टीम के अभी 6 मैचों में 5 अंक हैं और वह टेबल में 6वें स्थान पर है। अफगानिस्तान के अलावा उन्हें अभी भारत और पाकिस्तान से मुकाबला खेलना है।

बांग्लादेश इन सभी मैचों को जीत लेता है तो सेमीफाइनल में पहुँचने की पूरी उम्मीद है। अगर इसमें एक भी मैच वह नहीं जीत पाया तो विश्व कप में सफर समाप्त हो सकता है। टीम पिछले टूर्नामेंट में इंग्लैंड को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाया था।

कप्तान गुलबदीन ने दी चेतावनी

अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने मैच से पहले बांग्लादेश से कहा, हम तो डूबे हैं सनम तुमको भी ले डूबेंगे 3

बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने इस मैच को लेकर बयान दिया है। उन्होंने मैच से पहले बांग्लादेश टीम को चेतावनी ने दी है। मैच से एक दिन पहले आज प्रेस कांफ्रेंस में बात करते हुए कप्तान गुलबदीन नैब ने कहा

Advertisment
Advertisment

 

“हम तो डूबे हैं सनम, तुमको लेकर डूबेंगे।”

भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नैब ने मैच से पहले बांग्लादेश से कहा, हम तो डूबे हैं सनम तुमको भी ले डूबेंगे 4

भारत के खिलाफ हुए पिछले मैच में अफगानिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। उनके गेंदबाजों ने भारत की मजबूत बल्लेबाजी को 50 ओवरों में सिर्फ 224 रनों पर रोक दिया था। उनकी स्पिन गेंदबाजी के सामने कोई भी बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना पाया था।

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी नहीं चली और उन्हें 11 रनों से हार मिली थी। बांग्लादेश के खिलाफ भी उंनका मुकाबला साऊथैंप्तन में ही होने वाला है। यहाँ की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार है और ऐसे में अफगानिस्तान बांग्लादेश के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है।