शाहिद अफरीदी ने अब जाकर खोला राज, क्यों नहीं गौतम गंभीर को करते हैं पसंद 1

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर के बीच के खराब रिश्ते किसी से छिपे नहीं है। अफरीदी को जब मौका मिलता है वह गंभीर के लिए जहर उगलते नजर आते हैं, तो गंभीर की ईंट का जवाब पत्थर से देते हैं। अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने खुलासा किया है कि वह बतौर खिलाड़ी गंभीर को पसंद करते हैं लेकिन बतौर इंसान वह उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं।

गंभीर को क्यों पसंद नहीं करते शाहिद अफरीदी?

शाहिद अपरीदी

Advertisment
Advertisment

शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर जब मैदान पर आमने-सामने आते थे, तब भी उनके बीच रिश्ते कुछ अच्छे नहीं थे। संन्यास के बाद से तो मानो दोनों एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं भाते। सोशल मीडिया के जरिए वह अक्सर हमला करते नजर आते हैं। हालांकि अब अफरीदी ने खुलासा किया है कि वह आखिर अफरीदी को क्यों पसंद नहीं करते। जैनब अब्बास के साथ एक इंटरव्यू में अफरीदी ने कहा,

”एक क्रिकेटर के तौर पर, एक बल्लेबाज के तौर पर मैं उन्हें हमेशा पसंद करता हूं, लेकिन बतौर इंसान उनके साथ कुछ समस्याए हैं। वह कई बार कुछ ऐसी बातें करते हैं या ऐसा व्यवहार करते हैं, जिससे महसूस होता है कि रहने दीजिए, उनके साथ कुछ समस्या हैं। उनके फिजियो पहले ही इस बारे में बता चुके हैं।”

गौतम गंभीर मानसिक रूप से कमजोर

टीम इंडिया के पूर्व मेंटल कंडीशन कोच पैडी अप्टन, जिन्होंने 2009 से 2011 तक भारतीय खिलाड़ियों के साथ काम किया। उन्होंने कहा था कि 100 रन बनाने के बाद भी गंभीर दुखी रहते थे और उनका जोर अपनी गलतियों पर लगा रहता था। इसी का सहारा लेकर अफरीदी ने गंभीर के लिए कड़वी बातें कही थी। दरअसल, उपटन ने अपनी किताब में लिखा,

”मानसिक मजबूती की धारणा के अंतर्गत मैंने जिन लोगों के साथ काम किया था, उनमें गंभीर सबसे कमजोर और मानसिक रूप से सबसे असुरक्षित लोगों में से एक थे।”

गंभीर और अफरीदी में चलती रहती है तकरार

शाहिद अफरीदी

अफरीदी ने अपनी किताब ‘गेम चेंजर’ में गंभीर के लिए व्यंग्यात्मक रूप से चर्चा करते हुए लिखा था कि वह इस तरह का व्यवहार करते हैं जैसे वह डॉन ब्रैडमैन और जेम्स बॉन्ड दोनों की काबिलियत रखने वाले हैं और उनका रवैया भी अच्छा नहीं है और न ही उनके कोई महान रिकॉर्ड हैं। शाहिद अफरीदी ने लिखा था कि

Advertisment
Advertisment

” उनका एटीट्यूड मुकाबले के लिए नहीं है। वास्तव में उनमें नकारात्मकता कूट-कूट कर भरी है। कराची में हम उन्हें बर्न्ट अप कहा करते थे। मुझे खुशमिजाज और पॉजिटिव लोग अच्छे लगते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप आक्रामक हैं, लेकिन आपको पॉजिटिव तो होना ही चाहिए और गौतम ऐसे नहीं हैं।”

हालांकि इसके बाद गौतम गंभीर भी शांत नहीं रहे। उन्होंने ट्विटर पर अफरीदी को टैग करते हुए लिखा-

”तुम मजाकिया व्यक्ति हो!! कोई नहीं, हम अब भी पाकिस्तानी लोगों को चिकित्सा के लिये वीजा दे रहे हैं। मैं खुद तुम्हें मनोचिकित्सक के पास लेकर जाऊंगा।”