IPL 2018: कोहली,धोनी नहीं बल्कि इस लीजेण्ड को बताया शुभमन गिल ने अपना प्रेरणास्त्रोत तो राहुल द्रविड़ पर कह दी यह बड़ी बात 1

भारत के अंडर-19 क्रिकेटरों ने इस बार आईपीएल सीजन में अपना जलवा काफी बिखेरा है। वो हर मैच में रन बना रहे हैं। इनमें से एक पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कल चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ केकेआर के शुभमन गिल ने बड़ा ही शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिला दी।

शुभमन से फैन्स ने पूछे सवाल

IPL 2018: कोहली,धोनी नहीं बल्कि इस लीजेण्ड को बताया शुभमन गिल ने अपना प्रेरणास्त्रोत तो राहुल द्रविड़ पर कह दी यह बड़ी बात 2

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में एक अच्छी पारी खेलते हुए शुभमन गिल सोशल मीडिया पर छा गए। उनके फैन्स ने उनसे सवाल पूछने शुरू कर दिए। केकेआर की ऑफिसियल वेबसाइट पर शुभमन गिल का एक #AskShubman का वीडियो पोस्ट किया गया है।

सचिन सर मेरे प्रेरणा

Image result for sachin

इस वीडियो में शुभमन से उनके फैन्स ने कुछ सवाल पूछे हैं जिनका जबाव शुभमन इस वीडियो में दे रहे हैं। उनके एक फैन ने पूछा कि किससे प्रेरित होकर वो इतने अच्छे क्रिकेटर बने हैं तो शुभमन ने कहा कि,

“सचिन सर शुरू से मेरे प्रेरणा और आदर्श रहे हैं। उन्हें देखकर मैंने काफी सीखा है और क्रिकेट खेलता आया हूं.”

द्रविड सर से बहुत कुछ सीखा

Image result for shubman gill rahul dravid

Advertisment
Advertisment

उनके एक फैन्स ने पूछा कि अंडर-19 वर्ल्ड कप में राहुल द्रविड के अंडर में कोचिंग लेने का अनुभव कैसा रहा…? इस पर शुभमन ने कहा कि,

“वो काफी सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें राहुल द्रविड सर जैसे महान खिलाड़ी के अंदर में क्रिकेट की बारीकियों को सीखने का मौका मिला.”

शुभमन ने कहा कि,

“उन्होंने राहुल सर से काफी कुछ सीखा। उनके सिखाए हुए गुणों से उन्हें हमेशा फायदा होता है। अगर आपके पास राहुल सर जैसे कोच हो तो यह आपके करियर के लिए काफी अच्छा होता है.”

शुभमन के टी-शर्ट का राज

IPL 2018: कोहली,धोनी नहीं बल्कि इस लीजेण्ड को बताया शुभमन गिल ने अपना प्रेरणास्त्रोत तो राहुल द्रविड़ पर कह दी यह बड़ी बात 3

इसके बाद शुभमन के एक फैन ने पूछा कि वो 77 नंबर का टी-शर्ट क्यों पहनते हैं।

इस पर शुभमन ने कहा कि,

“इसके पीछे कोई खास कारण नहीं है। मुझे  बस 77 नंबर कूल और अच्छा लगता है इसलिए मैं यह टी-शर्ट पहनता हूं। इसके पीछे कोई स्पेशल रीजन नहीं है.”