CWC19- इंग्लैंड को आसानी से हराने वाली ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस टीम को बताया सबसे मजबूत 1

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में मंगलवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रे्लिया ने चैंपियन वाले अंदाज में इंग्लैंड को पटखनी दी और अपने विजय अभियान को जारी रखा।

मिचेल स्टार्क चल रहे हैं खतरनाक फॉर्म में

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस विश्व कप में एक बड़ा योगदान मिचेल स्टार्क भी दे रहे हैं। मिचेल स्टार्क लगातार शानदार गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों की नींद उड़ा के रखे हैं  जैसा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी किया।

Advertisment
Advertisment

CWC19- इंग्लैंड को आसानी से हराने वाली ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस टीम को बताया सबसे मजबूत 2

मिचेल स्टार्क ने इँग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 बल्लेबाजों को चलता किया और इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सबसे आगे हैं। स्टार्क ने मैच के बाद इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की।

स्टार्क ने लॉर्ड्स में खेलने को लेकर कही ये खास बात

CWC19- इंग्लैंड को आसानी से हराने वाली ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस टीम को बताया सबसे मजबूत 3

मिचेल स्टार्क ने मैच के बाद कहा कि

Advertisment
Advertisment

“सेमीफाइनल से पहले तो बहुत ही क्रिकेट है। हमें वास्तव में दो महत्वपूर्ण मैच यहां मिले, लेकिन यहां लॉर्ड्स में खेलना जहां फाइनल होने जा रहा है उससे हमें आत्मविश्वास दिया है। हमें यहां पर एक और मैच मिला है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। जो बहुत मुश्किल होने जा रहा है। वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं और वास्तव में रडार में चल रहे हैं। कोई उनके बारे में ज्यादा बात नहीं बोलता और वो मैच जीतते जा रहे हैं।”

बेहरनडॉर्फ के प्रदर्शन से मिचेल स्टार्क हैं बहुत ही खुश

मिचेल स्टार्क ने आगे जेसन बेहरनडॉर्फ को लेकर कहा कि

“डॉर्फ ने कमाल की गेंदबाजी की और वो पांच विकेट के हकदार थे। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में उन्हें यहां अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना बहुत अच्छा लग रहा है। मैंने अतीत में मिचेल जॉनसन के साथ काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और आज फिर से वहीं दिखा। इसका कोई कारण नहीं है कि आप क्यों इस पिच पर दो लेफ्ट आर्मर को पिच देखने के बाद नहीं खिलाते।”

CWC19- इंग्लैंड को आसानी से हराने वाली ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस टीम को बताया सबसे मजबूत 4

“डॉर्फ ने वास्तव में मुझसे पूछा कि क्या यहां की विकेट के बारे में कुछ नोट किया था तो मैं ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास यहां पर कुछ कहने को नहीं था क्योंकि मैं लगभग चार साल से यहां नहीं खेला था।”

बेन स्टोक्स को आउट करने वाली गेंद पर स्टार्क की राय

अपनी खतरनाक यॉर्कर गेंदबाजी पर इंग्लिश बल्लेबाज बेन स्टोक्स को आउट करने को लेकर स्टार्क ने कहा कि वो(स्टोक्स) एक शानदार खिलाड़ी हैं। उनके प्रमुख बल्लेबाजों में से एक। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ लगभग मैच में ला दिया था। इसलिए हमें पता था कि वो जब तक बल्लेबाजी कर रहे हैं हम आराम से नहीं रह सकते। सौभाग्य से मैंने गेट में से उनको निकाला।

CWC19- इंग्लैंड को आसानी से हराने वाली ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इस टीम को बताया सबसे मजबूत 5

स्टार्क ने आगे कहा कि

“मुझे बहुत ही सिंपल वनडे योजना मिली थी। और वो मेरे लिए ये सब निष्पादन के बारे में है। उस गेंद को ठीक उसी तरह से निष्पादित करना था जैसा मैं चाहता था। इसके परिणाम के लिए जो हो रहा था वो सुखद था। लेकिन ये इस तरह के योगदान देने के लिए खुश होने जैसा था।”

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।