व्यंग : इरफ़ान पठान को मिला आईपीएल का टिकेट 1

आईपीएल में देश विदेश के कई खिलाड़ी अपनी चमक बिखेर रहे है। भारतीय क्रिकेट के कई जुझारू, युवा और अनुभवी खिलाड़ी भी आईपीएल में अपना दमखम दिखाते नजर आ रहे है। इनमें से भारत के एक प्रतिभाशाली गेंदबाज रह चुके इरफान पठान इन सबके बीच नजर नहीं आ रहे है। दरअसल भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान बड़ौदा के रणजी टीम के कप्तान इरफान पठान को इस आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं चुना था।

इसी के बीच इरफान पठान के लिए एक बहुत बड़ी राहत भरी खबर आई है। इरफान को पिछले साल की टीम राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट ने अपनी टीम में शामिल कर दिया है। आरपीएस के मालिक संजीव गोयनका ने इस बारे में जानकारी दी। इस दौरान गोयनका का मानना है, कि इरफान की वापसी से उनकी टीम की गेंदबाजी को मबजूती मिलेगी। धोनी से लेकर इरफान पठान तक इन क्रिकेटर्स की पत्नी और इनके बीच है इतनी साल से ज्यादा उम्र का फासला

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें कि इरफान पठान पिछले साल भी राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट की ही टीम में शामिल थे। इस टीम की कप्तानी धोनी के पास थी। लेकिन उन्हें आईपीएल-9 में धोनी की कप्तानी में सिर्फ एक मैच ही खेलने का मौका मिला था। उस समय इस बात के कयास लगाए गए थे कि धोनी ने आपसी-मनमुटाव के कारण इरफान को प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनाया था।

आरपीएस के मालिक संजीव गोयनका ने साथ ही इरफान को लेकर एक खुलासा करते हुए कहा, कि “इरफ़ान को पिछले साल सिर्फ एक मैच खिलाने के पीछे धोनी का ही हाथ था। धोनी निजी तौर पर इरफ़ान को पसंद नहीं करते जिसकी वजह से उन्होंने टीम के हित को नजरअंदाज करते हुए पिछले साल इरफान को मौका नहीं दिया, जो कि काफी निराशाजनक रहा। इन सब कारणों के चलते हमनें धोनी को कप्तानी से हटा दिया था।”पीसीबी ने मोहम्मद इरफ़ान को दिया ऐसा नोटिस जिसके बाद सभी खिलाड़ियों के लिए पेश किया गया बड़ा उदाहरण

आरपीएस टीम के मालिक के इस बयान से एक बात तो साफ हो गई कि इरफान पठान और धोनी के बीच के रिश्ते में काफी कड़वाहट थी। इरफान को टीम से बाहर करने में धोनी का ही हाथ था। लेकिन अब पुणे टीम में इरफान की वापसी इस बात की ओर इशारा करती है, कि धोनी की पुणे टीम में एक ना चलने वाली है और हो सकता है कि जल्द ही धोनी को आरपीएस की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

नोट- इस खबर में कोई वास्तविकता नहीं है। ये आपका मनोरंजन करने के लिए एक व्यंगात्मक वर्णन है।

Advertisment
Advertisment