खराब खेल पर ट्विटर पर धवन के खिलाफ संदेशों की बौछार 1

कोलकाता, 30 सितम्बर (आईएएनएस)| भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां जारी तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में खराब प्रदर्शन के लिए ट्विटर पर प्रशंसकों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। यहां ईडन गरडस स्टेडियम में शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का खेल जारी है।

यह भी पढ़े : अब सुरेश रैना कों मिली इस टीम की कप्तानी

Advertisment
Advertisment


चोटिल लोकेश राहुल के स्थान पर टीम में शामिल किए गए धवन (1) सस्ते में पवेलियन लौट गए।

30 धवन पिछले कुछ समय से अपने खराब प्रदर्शन के कारण लोगों के निशाने पर हैं और उन्हें दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में गौतम गंभीर से पहले शामिल किया गया था।

उल्लेखनीय है कि पहले टेस्ट मैच में मांसपेशियों की चोट के कारण टीम से बाहर हुए राहुल के स्थान पर टीम शामिल किए गए गंभीर को दो साल के अंतराल के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह मिली थी लेकिन वह अंतिम एकादश में स्थान पक्का नहीं कर सके।

अपने खराब प्रदर्शन के कारण टीम प्रबंधकों को निराश करने वाले धवन के भविष्य में राष्ट्रीय टीम में खेलने की संभावनाओं पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

धवन के केवल एक रन ही बनाकर पवेलियन लौटने के बाद से ही ट्विटर पर उनकी आलोचनाएं शुरू हो गए हैं।

एक ट्वीट में कहा गया, “मैं काफी हैरान हूं कि धवन पर बनने वाली बायोपिक की समय सारिणी क्या होगी। मुझे लगता है कि यह तो लघु फिल्म की भी आधी होगी।”

एक अन्य ट्वीट में कहा गया, “माइकल जैक्सन और धवन में एक समान बात क्या है? वे दोनों बिना किसी कारण दस्ताने पहनते हैं।”