भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा, कि वनडे क्रिकेट के नियमों में हुए बदलाव के कारण बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल हो रही है| खासकर आखिरी ओवरों में कुछ ज्यादा ही मुश्किलें हो रही हैं|

आईसीसी ने अभी हाल ही में वनडे वनडे क्रिकेट में पावरप्ले नियमों में बदलाव करते हुए आखिरी के 10 ओवरों में 30 गज की सीमा के बहार 5 खिलाड़ियों को खड़ा करने की इजाजत दिया है| जबकि इससे पहले सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही 30 गज की सीमा के बाहर खड़े रहने की इजाजत थी|

Advertisment
Advertisment

 

विराट कोहली ने कहा, कि इन नए नियमों के चलते बल्लेबाजी की राह कठिन हो गयी है| खास कर उप महाद्वीपों में यह परेशानी और भी बढ़ती जा रही है| उन्होंने कहा, कि इन पिचों पर लास्ट के ओवरों में गेंदें खुरदुरी हो जाती हैं जिसके वजह से बल्लेबाजी करने में मुश्किलें आती हैं|

कोहली ने इस बारे में ये भी कहा, कि विदेशी पिचों पर इन नए नियमों के दायरे में खेलना आसान हो सकता है| क्योंकि लास्ट के ओवरों में 5 खिलाड़ियों को 30 गज के बाहर होने की वजह से एक रन लेकर छोर बदलने में आसानी होगी| उन्होंने कहा, कि अब ये देखना काफी मजेदार होगा कि नए नियमों के तहत विदेशों में खेलना कैसा रहता है|

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...