AUSvsIND: ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने के बाद ट्विटर पर छाए केदार जाधव, दिग्गजों से लेकर आम जनता ने ऐसे की तारीफ 1

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इतिहास रच दिया है. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वनडे में द्विपक्षीय सीरीज जीती है. आखिरी मैच में पहली बार खेल रहे केदार जाधव ने शानदार पारी खेली. एक बार मैच ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाता हुआ दिखाई दे रहा था. जब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आउट हो गएं. लेकिन केदार ने धोनी के साथ शानदार साझेदारी कर के टीम को जीत दिलाई.

केदार को मिला मौका और जड़ दिया शानदार अर्धशतक 

AUSvsIND: ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने के बाद ट्विटर पर छाए केदार जाधव, दिग्गजों से लेकर आम जनता ने ऐसे की तारीफ 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव को पहले दो मैच में मौका नहीं मिला. लेकिन दो मैच में असफल हो रहे अंबाती रायडू की जगह उनको मौका मिला. और उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह टीम में पक्की कर ली है. उन्होंने मैच में 6 ओवर भी किएं. इस तरह विराट कोहली के पास अब एक बेहतरीन ऑलराउंडर का विकल्प एक बार फिर जाधव के रूप में निकल कर आया.

यहाँ देखें जाधव के लिए किसने क्या कहा 

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/imsgshinde/status/1085531865044271104

https://twitter.com/kingslayer112/status/1086211393479618560

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.