विराट कोहली

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टी 20 सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है. उनकी जगह टीम की कप्तानी उप कप्तान रोहित शर्मा को सौंपी गई है. वहीं विराट अपने ब्रेक में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भूटान में क्वालिटी टाइम बिता कर भारत वापस लौट चुके हैं. अब एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कोहली ने बताया है कि क्रिकेट के बाद वह कुकिंग सीखना चाहते हैं.

बचपन से फूडी हैं विराट कोहली

विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने क्रिकेट करियर के पीक प्वॉइंट पर हैं. वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहते हैं. दिल्ली में पले-बढ़े विराट कोहली ने अपनी फिटनेस के स्तर को बनाए रखने के लिए वेजिटेरियन डाइट चुनी है। एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा,

Advertisment
Advertisment

“मेरी खाने-पीने की चीजों में पिछले कुछ सालों में काफी बदलाव आया है लेकिन मैं अभी भी फूडी हैं। विराट ने बताया कि उन्हें राजमा-चवाल, मक्खन चिकन और नान जैसी पंजाबी घरेलू चीजें खाकर बड़े हुए हैं। मगर मैंने खाना बनाने में हाथ नहीं आजमाया है, लेकिन रिटायरमेंट के बाद वह कुकिंग सीखना चाहेंगे.”

रिटायरमेंट के बाद करुंगा कुकिंग

विराट

“मैं बचपन से ही बहुत फूडी हूं. मुझे नई-नई चीजें खाना बहुत पसंद था, तब मैं सारे जंक फूड्स खाया करता था. लेकिन जब मैंने ट्रैवल करना शुरु किया तो मुझे अलग-अलग टेस्ट का पता चला और मुझे वहां का खाना भी काफी अच्छा लगा और हां, मुझे खाना बनाना भी अच्छा लगता है.”

कोहली ने आगे कहा, “मैं कुकिंग नहीं करता, लेकिन मैं टेस्ट को समझता हूं, मैं समझता हूं कि कोई डिश कितनी अच्छी तरह पकती है, इसलिए मैं इसे सीख सकता हूं. जब मैं अपना क्रिकेट खेल लूंगा तो पक्का मैं कुकिंग जरूर ट्राई करना चाहूं.”

आपको बता दें, छोटे से ब्रेक के बाद विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में फिर टीम की कमान अपने हाथ में लेंगे.