Dwaine Pretorius

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में गुरुवार को एक जबरदस्त रोमांचक मैच खेला गया। इस आईपीएल लीग की दो सबसे सफलतम टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला गया, जहां रोमांच अपने चरम पर रहा और मैच की अंतिम गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 विकेट से जीत हासिल की।

चेन्नई सुपर किंग्स की रोमांचक जीत

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एक बार फिर से महेन्द्र सिंह धोनी का फिनिशर वाला अंदाज दिखा। जहां उन्होंने 156 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को अंत में तूफानी पारी खेल जीत दिलायी।

Advertisment
Advertisment

CSK

इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए 155 रन का स्कोर बनाया था। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स को अंतिम 3 ओवर में 42 रनों की जरूरत थी, और क्रीज पर धोनी के साथ ड्वेन प्रिटोरियस खेल रहे थे।

ड्वेन प्रिटोरियस ने धोनी को जमकर सराहा

ड्वेन प्रिटोरियस ने भी टीम के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मौके पर उपयोगी पारी खेली। उन्होंने धोनी के साथ मिलकर 33 रन की बढ़िया साझेदारी की, तो साथ ही खुद 14 गेंद में 22 रन की बढ़िया पारी खेलकर आउट हुए। प्रिटोरियस इस जीत के बाद काफी खुश हैं।

IPL 2022- चेन्नई सुपर किंग्स की रोमांचक जीत के बाद ड्वेन प्रिटोरियस ने एमएस धोनी को लेकर कही खास बात 1

Advertisment
Advertisment

चेन्नई सुपर किंग्स की इस रोमांचक जीत के बाद ड्वेन प्रिटोरियस ने महेन्द्र सिंह धोनी के साथ बल्लेबाजी करने को लेकर और धोनी की बल्लेबाजी पर कहा कि,  “शानदार अनुभव है। वह मैच को खत्म करने में माहिर हैं और उन्होंने आज एक बार दोबारा ऐसा करके दिखाया।”

टीम की जीत में योगदान देकर हूं खुश

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ड्वेन प्रिटोरियस ने 2 चौके जड़े। जिसे लेकर उन्होंने कहा कि  “मैं पहले ही ओवर में बुमराह के खिलाफ स्कूप लगाना चाहता था, लेकिन धोनी ने कहा, अभी रूको। मैंने इंतजार किया और अगले ओवर में मैंने कहा, अब मैं लगाने जा रहा हूं। उन्होंने कहा मारो, मैंने मारा।”

IPL 2022- चेन्नई सुपर किंग्स की रोमांचक जीत के बाद ड्वेन प्रिटोरियस ने एमएस धोनी को लेकर कही खास बात 2

“हम जानते थे कि हमें पांच बाउंड्री की जरूरत है और कोई डॉट गेंद नहीं खेलनी है। हमने ऐसा कर दिखाया। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और खुश हूं कि टीम की जीत में आज योगदान दे पाया, उम्मीद है आगे हम कुछ और मैच जीतेंगे।”