KXIP VS CSK- चेन्नई को मात देने के बाद अश्विन ने चेन्नई के इस खिलाड़ी को ठहरा दिया चेन्नई की हार का जिम्मेदार 1

इंडियन प्रीमियर लीग के ग्यारवें सीजन में रविवार को रात को 12वां मैच मोहाली के आईएस बिन्द्रा स्टेडियम में खेला गया। मोहाली में मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने शानदार वापसी करते हुए चेन्नई को 4 रन से हराया।

KXIP VS CSK- चेन्नई को मात देने के बाद अश्विन ने चेन्नई के इस खिलाड़ी को ठहरा दिया चेन्नई की हार का जिम्मेदार 2
PC_BCCI

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए गेल-राहुल ने की पारी की शुरूआत

Advertisment
Advertisment

पंजाब के अपने घर मोहाली में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए इस मैच में गेल की वापसी हुई और लोकेश राहुल के साथ क्रिस गेल सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे।

KXIP VS CSK- चेन्नई को मात देने के बाद अश्विन ने चेन्नई के इस खिलाड़ी को ठहरा दिया चेन्नई की हार का जिम्मेदार 3
PC_BCCI

किंग्स इलेवन पंजाब ने खड़ा किया 197 रनों का स्कोर

क्रिस गेल और लोकेश राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब को जबरदस्त शुरूआत दिलायी। गेल और केएल राहुल की जोड़ी ने चेन्नई के गेंदबाजों पर जबरदस्त अटैक करते हुए केवल 48 गेंदो में 96 रनों की साझेदारी की। इस जबरदस्त शुरूआत के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का स्कोर खड़ा किया।

किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से क्रिस गेल ने 63, लोकेश राहुल ने 37 और करूण नायर ने 29 रनों की पारी खेली।

Advertisment
Advertisment
KXIP VS CSK- चेन्नई को मात देने के बाद अश्विन ने चेन्नई के इस खिलाड़ी को ठहरा दिया चेन्नई की हार का जिम्मेदार 4
PC_BCCI

चेन्नई सुपर किंग्स को मिली 4 रन की करीबी हार

इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने बार सुरेश रैना के स्थान पर शामिल किए गए मुरली विजय को शेन वॉटसन के साथ पारी की शुरूआत करायी लेकिन दोनों ही सलामी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सके। वहीं पिछले मैच के हीरो सैम बिलिंग्स भी कमाल नहीं कर सके। इसके बाद धोनी और रायडू ने चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला।

रायडू तो 49 रन बनाकर चलते बने लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी ने अंतिम गेंद तक लड़ने की ठान ली। धोनी ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सीएसके को जीत के मुहाने पर तो ले आए लेकिन 4 रन की कसक रह गई। धोनी ने 79 रनों की पारी खेली।

KXIP VS CSK- चेन्नई को मात देने के बाद अश्विन ने चेन्नई के इस खिलाड़ी को ठहरा दिया चेन्नई की हार का जिम्मेदार 5
PC_BCCI

रायडू को अश्विन ने ठहराया हार का जिम्मेदार

जीत के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने कहा कि

“मुझे लगता है कि वहां पर बहुत ही ओस थी, लेकिन कुल मिलाकर गेंदबाजी अच्छी हुई। मैच के अहम मोड़ पर रायडू को आउट करना महत्वपूर्ण रहा। हम एक ऐसी टीम नहीं हैं जो ये सोचते हैं कि हम ऐसा कर सकते थे या वैसा कर सकते थे। हम एक ऐसी टीम बनने जा रहे हैं जो ये सोचते हैं कि हमारे बेसिक्स कहां पर हैं।”

गेल को मौका देने को लेकर आर अश्विन ने कहा कि

आज हमनें सोचा कि क्रिस गेल को अपने आपको साबित करने का मौका देना चाहिए। और उनके पास वहां पर जाकर हमला करने का सही तरीका था। उन्होंने अपने आपको व्यक्त किया।”

KXIP VS CSK- चेन्नई को मात देने के बाद अश्विन ने चेन्नई के इस खिलाड़ी को ठहरा दिया चेन्नई की हार का जिम्मेदार 6
PC_BCCI

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।