टीम में जगह बनाने के बाद पहली बार बोले गौतम गंभीर 1

एमएसके प्रसाद की अगुवाई में चयनकर्ताओं ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम का चयन किया.

टीम में कई चौकाने वाले नाम है, जैसे हार्दिक पंड्या और जयंत यादव. दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर टीम में अपनी जगह बरक़रार रखने में कामयाब रहे है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित

गंभीर ने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ आख़िरी टेस्ट में भारतीय टेस्ट टीम में 2 साल बाद वापसी की थी, और पहली पारी में वो ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था, जबकि उनके कंधे में चोट थी उसके बाद भी उन्होंने तेज़ी से बल्लेबाज़ी कर टीम की जीत में एक अहम योगदान दिया था.

गौतम गंभीर को इंग्लैंड के खिलाफ टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज़ चुना गया है, और उन्होंने ट्विटर पर टीम में जगह बनाने के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की.

गंभीर ने ट्वीट कर लिखा, कि

Advertisment
Advertisment

“आपकी दुआओं और संदेशो के लिए धन्यवाद. इसी तरह टीम इंडिया का साथ देते रहिए.”

टीम में गंभीर के साथ मुरली विजय और करुण नायर है, जिन पर पहले दो टेस्ट मैच के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का दारोमदार रहेगा. हालाँकि विजय और गंभीर के अनुभव को देखते हुए शायद ही नायर को अंतिम ग्यारह में जगह मिले.

गंभीर ने इस साल घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है, और हाल ही में उन्होंने रणजी ट्राफी के एक मैच में शानदार शतक लगाया था.

आपको याद दिला दे, कि गंभीर ने न्यूज़ीलैण्ड सीरीज से पहले जो टेस्ट मैच खेला था वो इंग्लैंड के खिलाफ ही था. उस मैच में इंग्लैंड की परिस्थितियों में इकलौते मैच में गंभीर फेल हुए थे.

यह भी पढ़े : लोकेश राहुल की चोट से चिंता में चयनकर्ता

इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच, राजकोट में 9 नवम्बर को खेला जाना है. विराट कोहली चाहेंगे, कि वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ समय से चले आ रहे इतिहास को बदले.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...