ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में हार के बाद, कप्तान विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार 1

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया  के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला गया. भारत ये मैच 4 रन से हार गया. बारिश के कारण मैच 17-17 ओवर का कर दिया गया था. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 17 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 158 रन बनाए और डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत को जीत के लिए 174 रनों का संशोधित टारगेट मिला.

शिखर ने खेली शानदार पारी 

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाएं. उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया. दिनेश कार्तिक ने आखिरी में अच्छी पारी खेली, लेकिन इस मैच में रोहित और कोहली फ्लॉप रहें.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में हार के बाद, कप्तान विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार 2

ऋषभ पंत का खराब शॉट बना हार का कारण: विराट कोहली

विराट ने कहा बहुत से भारतीय  हमारे समर्थन में आते हैं जब हम कहीं भी खेलते हैं. यह एक करीबी मैच  था, बल्ले से अच्छी शुरुआत की, मध्य ओवर में हम और बेहतर कर सकते थे. अंत में हमने सोचा कि हम पंत और कार्तिक के साथ जीतेंगे. पंत के आउट होते ही हम समझ गए मैच हमारे हाथ से निकल गया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में हार के बाद, कप्तान विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार 3

शिखर धवन भले ही टी-20 में शतक नहीं लगा पाएं हो लेकिन वो बेहतरीन खेलते हैं. इस मैच से हम बहुत कुछ सीख कर अगले मैच में शानदार वापसी करेंगे. हमारे पास टीम को जीत दिलाने के लिए तीन-चार खिलाड़ी हैं हम बस यहीं चाहते हैं.

 

ऑस्ट्रेलिया की पारी में मैक्सवेल ने खेली बेहतरीन पारी 

ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल ने 24 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से 46 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस 33 रनों पर नाबाद रहे. स्टोइनिस ने 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद पारी खेली. इसके अलावा आस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एरॉन फिंच ने 27 जबकि क्रिस लिन ने 37 रनों का योगदान दिया है. भारत के लिए कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में हार के बाद, कप्तान विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार 4

कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करी 

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 24 रन के कुल स्कोर पर गिरा जब खलील अहमद ने डार्सी शॉर्ट को कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट करा दिया.डार्सी शॉर्ट 7 रन बनाकर आउट हुए. 9वें ओवर में कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया. कुलदीप ने फिंच को खलील अहमद के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखा दी. फिंच 27 रन बनाकर आउट हुए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में हार के बाद, कप्तान विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को ठहराया हार का जिम्मेदार 5

बारिश रुकने के बाद शुरू हुए मैच की पहली ही गेंद पर मैक्सवेल हुए आउट 

इसके बाद 11वें ओवर में कुलदीप यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे क्रिस लिन को भी पवेलियन लौटा दिया. कुलदीप ने अपनी ही गेंद पर लिन का कैच लपका. लिन ने 20 गेंदों में 37 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 4 छक्के और 1 चौका लगाया. बारिश रुकने के बाद शुरू हुए मैच की पहली ही गेंद पर मैक्सवेल जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कुलदीप यादव को कैच दे बैठे.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.