पहले टी-20 में हार के बाद, पहली बार भारतीय टीम के नाम जुड़े ये शर्मनाक रिकॉर्ड 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए पहले टी-20 में भारत की हार हुई है. इस हार के बाद भारतीय टीम ने कई शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिए हैं. पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम के बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर पाए. के एल राहुल को छोड़कर और कोई बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं कर पाया. 20 ओवर में भारतीय टीम सिर्फ 126 रन ही बना पाई.

जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने आई तब एक समय ऐसा लग रहा था. वो आसानी से मैच जीत जाएंगे. लेकिन बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक बार फिर मैच भारत के पक्ष में ले आए. लेकिन आखिरी ओवर में उमेश यादव ने 14 रन दे दिए.

Advertisment
Advertisment

पहली बार टी-20 में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड 

पहले टी-20 में हार के बाद, पहली बार भारतीय टीम के नाम जुड़े ये शर्मनाक रिकॉर्ड 2

इस सीरीज से पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर थी. वहां हम टी-20 सीरीज हार गए. आखिरी मैच में भारतीय टीम के गेंदबाज की जमकर धुनाई हुई थी. ये पहला मौका है जब भारतीय टीम लगातार दो टी-20 मैच हारी है. एक न्यूजीलैंड के खिलाफ और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ. इसके पहले कभी भी भारतीय टीम लगातार 2 टी-20 मैच नहीं हारी थी.

वो तो न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच हम जीत गए वरना रिकॉर्ड और भी खराब होता. भारत को अगला मैच बंगलौर में खेलना है.

भारत में आखिरी आठ टी-20 में पहली हार 

पहले टी-20 में हार के बाद, पहली बार भारतीय टीम के नाम जुड़े ये शर्मनाक रिकॉर्ड 3

Advertisment
Advertisment

भारत को भारत में हराना बहुत मुश्किल होता है. ये उनके रिकॉर्ड बता रहे हैं. पिछले 8 टी-20 मैच में भारत की ये पहली हार थी. यानी कल से पहले 7 मैच में भारत एक भी मैच नहीं हारी थी. ये रिकॉर्ड और बेहतर हो सकता था. अगर उमेश यादव आखिरी ओवर में 14 रन नहीं देते.

पहले टी-20 में हार के बाद, पहली बार भारतीय टीम के नाम जुड़े ये शर्मनाक रिकॉर्ड 4

कल के मैच में भारतीय टीम ने विजय शंकर और शिखर धवन को मौका नहीं दिया था. अब देखना है अगले मैच में इन खिलाड़ियों को मौका मिलता है या नहीं.

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.