RCBvKKR: विराट कोहली के टीम के खिलाफ इन XI खिलाड़ियों के साथ आज मैदान पर उतरेगी केकेआर की टीम,दिखेगा एक बड़ा बदलाव 1

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स से एक करारी हार झेलने के बाद आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैदान में उतरेगी। कोलकाता की टीम ने पिछले मैच में दिल्ली से हार का सामना किया था। इस मैच में केकेआर के गेंदबाजों ने 219 रन डे डालें जिसके बाद केकेआर उस लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई। इसलिए आज दिनेश कार्तिक अपनी टीम में कुछ बदलाव लेकर उतर सकते हैं।

आरसीबी के खिलाफ आज के मैच से पहले जानते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेयिंग इलेवन के बारे में:- 

Advertisment
Advertisment
  1. क्रिस लिन

RCBvKKR: विराट कोहली के टीम के खिलाफ इन XI खिलाड़ियों के साथ आज मैदान पर उतरेगी केकेआर की टीम,दिखेगा एक बड़ा बदलाव 2

हालांकि क्रिस लिन अभी तक अपने मन-मुताबिक पारी नहीं खेल पाएं हैं कि उनके टीम में रहने से टीम को हमेशा भरोसा रहता है। और आगे आने वाले नॉक आउट मैचों के लिए केकेआर की टीम उन्हें यूज करना जूरूर चाहेगी। इस वजह से हमने लिन को पहले नंबर पर रखा है।

2. रॉबिन उथप्पा

RCBvKKR: विराट कोहली के टीम के खिलाफ इन XI खिलाड़ियों के साथ आज मैदान पर उतरेगी केकेआर की टीम,दिखेगा एक बड़ा बदलाव 3

Advertisment
Advertisment

दूसरे नंबर पर क्रिस लिन के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर हम सुनिल नारायण की जगह रॉबिन उथप्पा को टीम में रखना चाहेंगे। उथप्पा ओपनिंग बल्लेबाजी में अगर बिना किसी टेंशन के खेले तो वो विपक्षी टीम के लिए खतरनाक हो सकते हैं। वहीं अगर वो ज्यादा शॉट्स लगाएंगे तो लिन के ऊपर से भी प्रेशर कम होगा और उन्हें फॉर्म में आने का टाइम मिलेगा।

3. शुभमन गिल

Related image

शुभमन गिल को हमने नंबर तीन पर रखा है। शुभमन गिल को अभी तक दिनेश कार्तिक ने निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए उतारा है। पिछले मैच में उन्होंने एक अच्छी पारी खेली भी थी। फिर भी हमे लगता है कि गिल की क्षमता इससे कहीं ज्यादा है। वो एक टॉप आर्डर बल्लेबाज हैं और उन्हें अगर आप टॉप आर्डर में उतारेंगे तो बेहतर नतीजे मिल सकते हैं.

4. दिनेश कार्तिक 

RCBvKKR: विराट कोहली के टीम के खिलाफ इन XI खिलाड़ियों के साथ आज मैदान पर उतरेगी केकेआर की टीम,दिखेगा एक बड़ा बदलाव 4

दिनेश कार्तिक सालों से मध्यक्रम बल्लेबाजी करते हैं। केकेआर टीम में इस वक्त उनसे ज्यादा अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज कोई नहीं है। इस वजह से कार्तिक को खुद थोड़ा ऊपर आकर टीम की बल्लेबाजी को लीड करना चाहिए।

5. नितिश राणा

RCBvKKR: विराट कोहली के टीम के खिलाफ इन XI खिलाड़ियों के साथ आज मैदान पर उतरेगी केकेआर की टीम,दिखेगा एक बड़ा बदलाव 5

नंबर 5 पर हम नितिश राणा को रखना चाहेंगे। राणा ने अपनी पारियां खेलकर अपनी प्रतिभा दिखा ही दी है। राणा इस नंबर पर आकर मध्यक्रम भी संभाल सकते हैं और जरूरत पड़ी तो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम का स्कोर भी जल्दी बढ़ा सकते हैं।

6. आंद्रे रसेल

RCBvKKR: विराट कोहली के टीम के खिलाफ इन XI खिलाड़ियों के साथ आज मैदान पर उतरेगी केकेआर की टीम,दिखेगा एक बड़ा बदलाव 6

नंबर 6 पर आंद्रे रसेल से बेहतर कौन हो सकता है। इस सीजन में रसेल फॉर्म में भी हैं। वो नंबर 6 पर किसी भी परिस्थिति में खेलने आएंगे तो टीम के लिए फायदेमंद ही साबित होगा।

7. सुनिल नारायण

RCBvKKR: विराट कोहली के टीम के खिलाफ इन XI खिलाड़ियों के साथ आज मैदान पर उतरेगी केकेआर की टीम,दिखेगा एक बड़ा बदलाव 7

नंबर 7 पर हम सुनिल नारायण को रखेंगे। सुनिल नारायण अभी तक ओपनिंग बल्लेबाजी करते आए हैं लेकिन हम इस मैच में उन्हें नंबर 7 पर रखेंगे ताकि वो निचले क्रम में आकर टीम को एक अच्छा और तेज तर्रार फिनिश दे सके। इस टीम की बल्लेबाजी में गहराई भी आएगी।

8. टॉम कुर्रन

RCBvKKR: विराट कोहली के टीम के खिलाफ इन XI खिलाड़ियों के साथ आज मैदान पर उतरेगी केकेआर की टीम,दिखेगा एक बड़ा बदलाव 8

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर खिलाड़ी टॉम कुर्रन को हम मिचेल जॉनसन की जगह पर रखना चाहेंगे। जॉनसन ने पिछले मैच में 4 ओवर में 42 रन देकर एक भी विकेट नहीं लिया था। वो हर मैच में काफी मंहगे साबित हो रहे हैं लिहाजा हम उनकी जगह टॉम कुर्रन को मौका देना चाहेंगे। टॉम तेज गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी हाथ चला सकता है।

9. कुलदीप यादव

RCBvKKR: विराट कोहली के टीम के खिलाफ इन XI खिलाड़ियों के साथ आज मैदान पर उतरेगी केकेआर की टीम,दिखेगा एक बड़ा बदलाव 9

नंबर 9 पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव रहेंगे। कुलदीप टीम में एक मुख्य स्पिनर की भूमिका में रहेंगे। वहीं वो पारी के अंतिम में कुछ शॉट भी खेल सकते हैं।

10. पियुष चावला

RCBvKKR: विराट कोहली के टीम के खिलाफ इन XI खिलाड़ियों के साथ आज मैदान पर उतरेगी केकेआर की टीम,दिखेगा एक बड़ा बदलाव 10

कुलदीप के साथ टीम में दूसरे मुख्य स्पिनर गेंदबाज पियुष चावला हैं। पियुष चावला ने इस सीजन में भी नपी-तुली गेंदबाजी की है।

11. प्रदीश मुरली कृष्णा

Image result for Prasidh Krishna

नंबर 10 पर प्रदीश मुरली कृष्णा को रखना चाहेंगे। केकेआर की टीम के इस 22 वर्षीय युवा खिलाड़ी का घरेलू रिकॉर्ड काफी अच्छा है। राइट आर्म मीडियम पेस गेंदबाज प्रदीश काफी सटीक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। अभी तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है। इस मैच में कार्तिक उन्हें शिवम मावी की जगह टीम में खेलने का मौका दे सकते हैं।