वेस्टइंडीज कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने इन्हें ठहराया तीसरे टी-20 में मिली हार का जिम्मेदार 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को हरा कर उनका सूपड़ा साफ कर दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 181 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया. मेहमान टीम के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए जबकि डेरेन ब्रावो ने 43 रनों की पारी खेली.

क्या कहा वेस्टइंडीज के कप्तान ने

हमने खेल से पहले बातचीत की थी और हर गेम को महत्वपूर्ण होने के बारे में बात की थी.हम प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखना चाहते थे, लेकिन परिणाम नहीं मिला.  शिखर और ऋषभ की साझेदारी के बाद इसे अंतिम गेंद पर ले जाना हमारे लिए बड़ी बात थी. शाई, हेटमीर और पूरन के रूप में हमे कई नयी प्रतिभा मिली है. लेकिन सभी को आगे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. ऑस्ट्रेलिया में टी -20 विश्व कप के लिए हम चुनौती दे सकते हैं.

युजवेंद्र चहल ने दो और वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट अपने नाम किए

निकोलस पूरन (नाबाद 53) के विस्फोटक अर्धशतक की मदद से वेस्टइंडीज ने भारत के सामने यह लक्ष्य रखा. पूरन ने 25 गेंदों पर सर्वाधिक 53 और डेरेन ब्रावो ने नाबाद 43 रनों का योगदान दिया. दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. भारत की ओर युजवेंद्र चहल ने दो और वॉशिंगटन सुंदर ने एक विकेट अपने नाम किए.

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने इन्हें ठहराया तीसरे टी-20 में मिली हार का जिम्मेदार 2

शिखर धवन ने 62 गेंदों में नाबाद 92 रनों की पारी खेली

जवाब में टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर वेस्टइंडीज को धूल चटा दी.शिखर धवन ने 62 गेंदों में नाबाद 92 रनों की पारी खेली है, जिसमें 2 छक्के और 10 चौके भी शामिल थे. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 38 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए.

वेस्टइंडीज कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने इन्हें ठहराया तीसरे टी-20 में मिली हार का जिम्मेदार 3

इस जीत के साथ ही भारत का आत्मविश्वास बढ़ा है. टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए तैयार दिखाई दे रही है. भारत के लिए के एल राहुल की फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है.

Advertisment
Advertisment