किरॉन पोलार्ड ने मैन ऑफ दी मैच अवार्ड के बाद अपनी पत्नी के बारे में दिया छू लेने वाला बयान 1

आज आईपीएल के सीजन दसवें दिन उस खिलाड़ी की वापसी हुई जिसका पूरी बंगलौर की टीम को इंतज़ार था और वों खोलादी आरसीबी के कप्तान विराट कोहली आज उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम की कमान संभाली.पोलार्ड और मांजरेकर विवाद में कूदा यह पूर्व दिग्गज वेस्टइंडीज खिलाड़ी

मुंबई और बंगलौर के बीच इस मैच को आरसीबी के होम ग्राउंड पर खेला गया और इस रोमांचक मैच में मुंबई की टीम ने आरसीबी को 4 विकेट से हरा दिया और मैच को 1 ओवर पहले ही खत्म कर दिया जबकि एक समय मुंबई का स्कोर 7 रन पर 4 विकेट था.

Advertisment
Advertisment

आज इस मैच में मुंबई की टीम ने टॉस को जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया और अपनी टीम मे एक बदलाव भी किया जिसमे मलिंगा की जगह टीम मे टिम साउदी को शामिल किया वहीँ आरसीबी ने आज अपनी टीम मे चार बदलाव किये और टीम मे कोहली,बद्री,गेल और श्रीनाथ अरविन्द को टीम मे शामिल किया.मुंबई इंडियंस के कोच माहेला जयवर्धने ने अंपायरों पर साधा निशाना

आरसीबी की टीम ने एक सधी हुई शुरुआत की और पहले 6 ओवर में बिना विकेट खोये 41 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद टीम इस शुरुआत का लाभ नहीं उठा सकी और टीम अपने 20 ओवेरों मे मात्र 142 रन ही बना सकी आरसीबी की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 62 रन बनाये वहीँ मुंबई की तरफ से मिशेल मैक्क्लेनाघन ने अच्छी गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.

इसके बाद जब मुंबई की टीम इस स्कोर का पीछा करने उतरी तो टीम की हालत तीसरे ओवर में बेहद ही खराब हो गयी और टीम के पहले चार बल्लेबाज सिर्फ 7 रन ही पवेलियन का रुख कर गए इसके बाद बल्लेबाजी करने आये किरॉन पोलार्ड ने टीम को इस  खराब हालत से निकालने के साथ टीम को इस मैच मे जीत दिलाने का काम किया पोलार्ड ने आज 70 रन की शानदार पारी खेली और इस मैच के मैन ऑफ दी मैच बने.आईपीएल इतिहास के इन 5 मैचो को आज तक नहीं भूले होंगे प्रसंशक, जमकर हुई थी चौके छक्कों की बरसात

मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड मिलने के बाद किरॉन पोलार्ड ने कहा कि “सबसे पहले मैं आज अपनी पत्नी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. आज ये एक ऐसी परिस्थिति थी,  जहां से चैंपियन निकल कर आते है,  मैंने आज अपनी क्षमता का समर्थन किया क्रुनल ने भी आज एक परिपक्वता भरा खेल दिखाया.”

Advertisment
Advertisment

वहीँ पोलार्ड ने आगे कहा “मुझे पता था मिल्स उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं इसलिए, हमने रन की दरकार पर रुकने का फैसला किया और डॉट बॉल नहीं खेला यह हमारी योजना थी और मुझे खुशी है कि यह तरीका काम आया और आज का मैच जीतकर हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है और इस ये भी साबित हो गया कि हम किसी भी स्थिति में मैच जीत सकते है.”