5 विकेट लेकर मैदान पर सजदा करते हैं गेंदबाज, लेकिन एहसान खान ने बताया क्यों धोनी का विकेट लेने के बाद किया ऐसा 1

हांगकांग के शानदार स्पिनर गेंदबाज एहसान खान एशिया कप में महेंद्र सिंह धोनी को शून्य पर आउट करने बाद चर्चा में आ गए. धोनी जब बिना कोई रन बनाकर वापस लौटे तो उनके प्रशंसक जहां निराश हुए तो वहीँ एहसान खान के लिए ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी.

एहसान ने उम्र भर याद रखने वाला बताया पल 

Advertisment
Advertisment

हांगकांग के खिलाफ धोनी जब बल्लेबाजी के लिए आए तो भारत का स्कोर 242 रन था. गेंदबाजी कर रहे एहसान खान ने धोनी को विकेट पर रुकने का मौका नहीं दिया और शून्य पर ही विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया.

5 विकेट लेकर मैदान पर सजदा करते हैं गेंदबाज, लेकिन एहसान खान ने बताया क्यों धोनी का विकेट लेने के बाद किया ऐसा 2

विकेट लेने के बाद एहसान की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस दौरान उन्होंने मैदान पर ही सजदा भी किया. जबकि प्रेस कांफ्रेंस में एहसान ने महेंद्र सिंह धोनी के विकेट को उम्र भर याद रहने वाला पल बताया.

वहीँ एहसान ने सजदा करने वाली घटना पर कहा ”खिलाड़ी पांच विकेट लेने के बाद मैदान पर सजदा करते हैं, लेकिन मेरे लिए धोनी का विकेट लेना पांच विकेट के बराबर था. मैच के बाद मैं अपने साथियों से कह रहा था कि आज मैंने छह विकेट हासिल की है. धोनी का विकेट मेरे करियर को एक नयी दिशा देने का काम करेगी.”

Advertisment
Advertisment

एहसान ने बताया कि जब उन्होंने गेंद फेंकी तो उन्हें कोई आवाज़ नहीं आई. विकेटकीपर को अपील करता देख उन्होंने अपील की, पर इससे पहले कि अंपायर अपना फैसला सुनाते धोनी खुद ही मैदान से बाहर जाने लगे.

5 विकेट लेकर मैदान पर सजदा करते हैं गेंदबाज, लेकिन एहसान खान ने बताया क्यों धोनी का विकेट लेने के बाद किया ऐसा 3

मैच के बाद हांगकांग के खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों से मिलने भी गए. साथ ही उन्होंने धोनी और रोहित के साथ फोटो भी खिंचवाईं. इस दौरान भुवनेश्वर कुमार जहां गेंदबाजी टिप्स देते दिखाई दिए तो वहीँ धोनी ने विकेट लेने के लिए एहसान को बधाई भी दी.

हांगकांग टीम भले भारत के खिलाफ हार गयी हो, मगर टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया. एक समय तो ऐसा भी लग रहा था कि हांगकांग इस मैच में जीत दर्ज कर लेगा.