हार्दिक पांड्या के बाद केएल राहुल भी बीसीसीआई लोकपाल के सामने हाजिर हुए 1

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने जनवरी में ऑन एयर हुए शो कॉफ़ी विद करण में हिस्सा लिया था। यहाँ इन्होंने महिलाओं पर कई आपत्तिजनक टिप्पणी करने के साथ ही नस्लभेदी टिप्पणियाँ भी की थी। इसके बाद दोनों ही खिलाड़ियों को सस्पेंड भी कर दिया गया था। अभी लोकपाल के पास इन मुद्दे पर सुनवाई चल रहे है।

केएल राहुल हुए हाजिर

हार्दिक पांड्या के बाद केएल राहुल भी बीसीसीआई लोकपाल के सामने हाजिर हुए 2

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई के लोकपाल ने लिखित बयान देने के बाद दोनों ही खिलाड़ियों से पेश होने के कहा था। हार्दिक पांड्या जहाँ कल लोकपाल के सामने हाजिर हुए थे वहीं केएल राहुल आज वहां पहुंचे।

इन दोनों खिलाड़ियों के मामला बीसीसीआई के लोकपाल रिटायर जज डीके जैन के पास है। दोनों ने पहले ही बिना शर्त के माफ़ी मांगने की बात की थी। अब दोनों का पक्ष सुनने के बाद सजा का ऐलान किया जा सकता है।

पहले हो चुके बैन

हार्दिक पांड्या के बाद केएल राहुल भी बीसीसीआई लोकपाल के सामने हाजिर हुए 3

शो के ऑन एयर होने के बाद ही लोगों में हार्दिक और राहुल को लेकर काफी गुस्सा था। मामला बढ़ता देख सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित सीओए ने दोनों खिलाड़ियों को सस्पेंड कर दिया था। इसी वजह से दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद इस मामले की सुनवाई में काफी वक्त लग रहा था और इसी वजह से न्यूजीलैंड सीरीज के बीच में दोनों पर से बैन हटा दिया गया था। हार्दिक को भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड भेजा गया वहीं राहुल इंडिया ए के साथ जुड़े थे।

कितनी होगी सजा?

हार्दिक पांड्या के बाद केएल राहुल भी बीसीसीआई लोकपाल के सामने हाजिर हुए 4

लोकपाल के फैसले के बाद अगर दोनों खिलाड़ियों को सजा होती है या उनपर बैन लगता है तो मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है। दोनों अपनी टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और टीम की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

इसके साथ ही दोनों का विश्व कप टीम में चयन भी लगभग तय दिख रहा है। ऐसे में इन्हें सजा होती है या फिर लोकपाल इन्हें माफ़ी दे देते हैं।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।