SRH V KKR: मैच पर पड़ा बारिश का साया, अगर खेल हुआ तो कुछ ऐसा होगा समीकरण 1

आईपीएल में खेले जा रहे दुसरे एलिमिनेटर में हैदराबाद का सामना कोलकाता से हो रहा हैं. ऐसे में अगर मैच के दौरान बारिश हो गए तो कुछ इस तरह मैच के समीकरण बदल जाएगे . 

एलिमिनेटर के लिए दूसरा दिन आरक्षित नही हैं 

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में एलिमिनेटर और क्वालिफायर के लिए दूसरा दिन आरक्षित नही हैं .ऐसे में अगर बारिश हो जाती हैं तो टीमों के समीकरण में असर पड़ेगा. आईपीएल में फाइनल के लिए दूसरा दिन आरक्षित हैं.  ऐसे में अगर फाइनल के दौरान बारिश होती हैं तो मैच   दूसरे दिन हो सकता हैं.   सचिन तेंदुलकर ने अपनी बायोपिक के रिलीज़ से पहले किया, अपने बारे में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, जिसे आप बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे

5 ओवर का भी  मैच हो सकता हैं 

अगर मैच के दौरान ज्यादा बारिश हो जाती हैं, तो अंपायर 5 ओवर का मैच भी चालू करा सकते हैं.

सुपरओवर भी हो सकता हैं 

Advertisment
Advertisment

अगर बारिश ज्यादा हो जाती हैं, तो अंपायर सुपर ओवर करा के भी मैच का परिणाम निकल सकते हैं, लेकिन सुपर ओवर रात में 1:15 के बाद ही हो सकता हैं. विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ ब्रायन लारा के जन्मदिन पर वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें कुछ इस अंदाज़ में दी बधाई, कि नहीं रुकेगी आपकी हंसी

अंकों से भी हो सकता हैं फैसला 

अगर मैदान मैच के लिए बिकुल भी तैयार नहीं हैं, तो अंपायर पॉइंट टेबल का सहारा ले सकते हैं. ऐसे में हैदराबाद ये मैच जीत सकता हैं क्योंकि टीम के पास इस समय 17 अंक हैं और कोलकत्ता के पास सिर्फ 16 अंक हैं.

अंपायर इस समय करेंगे मैदान का निरीक्षण 

  • 20 ओवर के मैच के लिए अंपायर  11 :50 पर मैदान पर आ सकते हैं
  • 5 ओवर के खेल के लिए अंपायर 12:58 पर आ सकते हैं
  • सुपर ओवर के लिए अंपायर 1:20 पर फैसला ले सकते हैं

इससे पहले कोलकत्ता के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने  का निर्णय लिया था.

हैदराबाद की शुरुआत रही ख़राब 

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत ख़राब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन मात्र 11 बना के उमेश यादव का शिकार बन गए. #FLASHBACK आज ही के दिन मिली थी 2011 विश्वकप की सबसे बड़ी जीत, जिसका जश्न फाइनल से ज्यादा मनाया गया था

केन विलियमसन और डेविड वार्नर ने टीम को संभाला 

धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए केन ने वार्नर के साथ मिल कर टीम को सम्भालने की कोशिश की.दोनों ने मिल कर टीम के 50 रन की साझेदारी की. लेकिन कोलकत्ता के तेज़ गेंदबाज़ कल्टर नाइल ने केन विलियमसन को आउट कर के  इस साझेदारी का अंत कर दिया. केन विलियमसन ने आज 26 गेंदों में 24 रन बनाए.

मध्यमक्रम हुआ फेल  

केन विलियमसन के आउट होने के बाद को भी बल्लेबाज़ टिक कर नही खेल सका. टीम के स्टार बल्लेबाज़ युवराज सिंह आज सिर्फ 9 रन बना के आउट हो गए. पिछले मैच के हीरो शंकर भी आज कुछ खास नहीं कर पाए और वो भी सिर्फ 22 रन बना के आउट हो गए. टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ नमन ओझा ने 16 रन की पारी खेली. Photos : शोएब के बिना ही मिनी हॉलिडे पर निकली सानिया मिर्ज़ा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीरें

मध्यमक्रम के निराशाजनक प्रदर्शन और कोलकत्ता की कसी हुए गेंदबाज़ी के आगे हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 128 रन ही बना सकी.