टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) का पिछले साल 30 दिसंबर को एक्सीडेंट हो गया था। ऐसे में हालिया जानकारी के मुताबिक वो करीब 9 से 10 महीने तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं।
टीम इंडिया में पंत के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को कप्तान हार्दिक और रोहित लगातार मौका दे रहे हैं लेकिन ऐसा लग रहा है, इस प्लेयर का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा क्योंकि पिछली 7 पारियों में ये खिलाड़ी फ्लॉप ही रहा है। बता दें कि जैसे ही पंत वापस आएँगे, इस खिलाड़ी का बाहर होना तय माना जा रहा है। ऐसे में आइये जानते हैं, इस क्रिकेटर के बारे में।
पंत के आते ही बाहर होगा ये खिलाड़ी !
जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं बल्कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) हैं जिन्हें रिषभ पंत (Rishabh Pant) की जगह टीम इंडिया में मौका दिया जा रहा है लेकिन ये बल्लेबाज मिले हुए मौके को भुनाने की बजाय गंवाते ही जा रहा है। शुक्रवार को खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में ये खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुआ। ईशान ने इस मैच में बेहद ही घटिया प्रदर्शन किया।
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के समय सलामी बल्लेबाज के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी थी कि वो टीम को अच्छी शुरुआत दिलाए लेकिन ईशान ने 5 गेंदों का सामना किया और मात्र 1 चौके की मदद से मात्र 4 रन ही बनाए। अगर ईशान का फॉर्म ऐसे ही ख़राब रहा तो पंत के आते ही उन्हें टीम से बाहर होना पड़ेगा।
पिछली 7 पारियों में रहे हैं फ्लॉप
गौरतलब है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारत के लिए बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खेला था जहाँ उन्होंने 210 रनों की शानदार पारी खेली थी लेकिन इसके बाद से वो भारत के लिए 7 मैच खेल चुके हैं जहाँ उनका प्रदर्शन बेहद ही ख़राब रहा है।
ईशान को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला था लेकिन वो वहां भी फ्लॉप ही रहे। पिछली 7 पारियों में ये बल्लेबाज भारत के लिए अब तक कुल 74 रन ही बना पाया है। अगर आने वाले दो मैचों ईशान कुछ कमाल नहीं कर पाते हैं तो उनका टीम इंडिया से पत्ता कटना तय है।