रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल या ऋषभ पंत नहीं बल्कि ये घातक खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान !
रोहित शर्मा के बाद केएल राहुल या ऋषभ पंत नहीं बल्कि ये घातक खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान !

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करने में कामयाब हुई। पांचवे और आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी सौंपी गयी थी, और हार्दिक फिर से एक बार सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे। आईपीएल 2022 के बाद आयरलैंड सीरीज और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मुकाबले में जीत के साथ कप्तान के तौर पर वो एक सफल कप्तान बन रहे हैं। हालांकि उनकी इस कप्तानी सफलता के बाद के एल राहुल और ऋषभ पंत की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

पांड्या की वजह से बढ़ी मुश्किलें

KL Rahul, Rishabh Pant
KL Rahul, Rishabh Pant

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम की कप्तानी के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत प्रबल दावेदार माने जा रहे थे लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। हालांकि इसमें कोई शक नहीं है कि यह दोनों ही खिलाड़ी शानदार हैं लेकिन कप्तानी की बात करें तो उनसे आगे टीम के घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं।

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या होंगे कप्तानी के प्रबल दावेदार

Hardik Pandya
Hardik Pandya

पिछले साल खेले गये टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। जिसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस और फॉर्म पर जबरदस्त काम किया और आईपीएल के जरिए कमबैक करने में कामयाब हुए। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए उन्होंने खिताब जीता, जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में विस्फोटक अंदाज में वापसी हुई। आयरलैंड के खिलाफ खेले गये 2 मैचों की टी20 सीरीज में उन्हें टीम की कमान सौंपी गयी थी और वो बतौर कप्तान सीरीज में क्लीन स्वीप करने में भी कामयाब रहे। रविवार को खेले गये वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी करते हुए वो ये मुकाबला भी अपने नाम करने में कामयाब रहे। ऐसे में अब वो कप्तानी के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत से भी आगे निकल चुके हैं।

आखिरी मुकाबले में खेली छोटी पारी

Hardik Pandya
Hardik Pandya

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी करते हुए हार्दिक पांड्या मुकाबला जीतने में कामयाब रहे। इसी जीत के साथ भारत 5 मैचों टी20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की। वहीं हार्दिक के प्रदर्शन की बात करें तो बल्लेबाजी करते हुए 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 16 गेंदों में छोटी मगर विस्फोटक 28 रन की पारी खेलकर आउट हुए। हालांकि गेंदबाजी में वो इस मुकाबले में कैरेबियाई बल्लेबाजों पर रन लुटाते हुए दिखे। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मिली इस जीत ने एक बात तो स्पष्ट कर दिया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद वो कप्तानी के प्रबल दावेदार होंगे।