स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद कही ये खास बात 1

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आईसीसी महिला क्रिकेट वनडे विश्व कप में कमाल कर दिया। स्मृति मंधाना ने भारतीय टीम के इस विश्व कप के तीसरे मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। इस शतक से स्मृति मंधाना ने अपने वनडे करियर का 5वां शतक पूरा किया।

स्मृति मंधाना का जबरदस्त शतक

न्यूजीलैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम आज हेमिल्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा मैच खेलने उतरी। इस मैच में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पूरी तरह से छायी रही।

स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद कही ये खास बात 2

स्मृति मंधाना ने यहां एक जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का 5वां और आईसीसी वनडे विश्व कप का दूसरा शतक बनाया। जहां स्मृति के बल्ले से 119 गेंद में 123 रन की पारी निकली।

स्मृति मंधाना ने जड़ा अपने करियर का 5वां शतक

स्मृति मंधाना के 123 रन के अलावा हरमनप्रीत कौर के शानदार 109 रनों की मदद से भारत ने इस मैच में 317 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने के बाद जब पारी खत्म हुई तो स्मृति मंधाना ने एक बड़ी बात कही।

स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद कही ये खास बात 3

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति ने इस पारी को लेकर इनिंग्स ब्रेक में कमेंटेटर से बात करते हुए बताया कि उन्हें याद नहीं है कि पिछला शतक कब निकला था। मंधाना ने इस शतक को पिछले शतकों से अलग और खास करार दिया।

स्मृति ने कहा, मेरे करियर में ये शतक है सबसे खास

भारत की स्टार बल्लेबाज ने इस पारी को लेकर कहा कि, “मेरी याददाश्त बहुत खराब है। मुझे ठीक से याद भी नहीं है कि पिछले शतक कब और कहां लगाए थे।”

स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद कही ये खास बात 4

“जहां तक इस मैच की बात है तो हमारे 3 विकेट जल्दी गिर चुके थे।हम पिछला मैच भी हार चुके थे। इसलिए आज हमें बड़े स्कोर की जरूरत थी। मैंने इस मौके पर शतक बनाया। इसलिए मुझे लगता है कि यह शतक पिछले 4 शतकों के मुकाबले ज्यादा खास है।”