श्रीलंका और बांग्लादेश के बाद ये देश भी जल्द कर सकता है पाकिस्तान का दौरा 1

हाल में श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था. इस दौरे में पाकिस्तान की टीम ने जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 के अंतर से जीत लिया था. वहीं तीन मैचों की टी-20 सीरीज को श्रीलंका की टीम ने 3-0 के अंतर से जीत लिया था. श्रीलंका के इस दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये थे.

हालांकि श्रीलंका ने वनडे और टी-20 सीरीज के लिए इस दौरे पर अपनी दोयम दर्जे की टीम भेजी थी. टेस्ट में श्रीलंका की मजबूत टीम पाकिस्तान गई थी और मेजबान टीम ने यह सीरीज 1-0 से जीती थी.

Advertisment
Advertisment

साउथ अफ्रीका कर सकती है पाकिस्तान का दौरा

श्रीलंका और बांग्लादेश के बाद ये देश भी जल्द कर सकता है पाकिस्तान का दौरा 2

श्रीलंका के बाद बांग्लादेश भी फिलहाल पाकिस्तान के दौरे पर है. अब पाकिस्तान के लिए एक ख़ुशी की खबर आ रही है. दरअसल, साउथ अफ्रीका की टीम एक छोटी सीरीज के लिए मार्च में पाकिस्तान का दौरा कर सकती है. इस दौरे से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के कुछ मेम्बर्स सुरक्षा का जायजा लेने पाकिस्तान भी जाएंगे.

आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान नहीं जा रही थी टीमें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

गौरतलब है कि वर्ष 2009 में पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम के बाहर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकवादियों ने राइफल और ग्रेनेड से हमला कर दिया था. जिसमें 8 पाकिस्तानी पुलिस कर्मियों की मौत हो गयी थी और 6 श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल हो गये थे. इस घटना के बाद से ही विदेशी टीमें पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जा रही थी और पाकिस्तान अपने घरेलू मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेल रहा था.

2009 के बाद से इन टीमों ने किया है पाकिस्तान दौरा

श्रीलंका और बांग्लादेश के बाद ये देश भी जल्द कर सकता है पाकिस्तान का दौरा 3

Advertisment
Advertisment

2015 में सिर्फ जिम्बाब्वे जैसी छोटी अंतरराष्ट्रीय टीम ने ही पाकिस्तान का दौरा किया था और जिम्बाब्वे की टीम को इस दौरे में पाकिस्तान से करारी 5-0 की हार का सामना करना पड़ा था.

इसके बाद 2017 में वर्ल्ड इलेवन ने पाकिस्तान का दौरा किया था. इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने हाल में पाकिस्तान में तीनो फॉर्मेट का क्रिकेट खेला था. हाल में बांग्लादेश की टीम ने भी तीन मैचों की टी-20 सीरीज पाकिस्तान में खेली.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul