Ricky Ponting: आईसीसी ने जब से आईसीसी अवार्डों की घोषणा की है तब से विराट कोहली और बाबर आजम मे से कौन बेहतर है इसको लेकर लोगों ने जैसे जंग छेड़ दी है और इस बहती हुए नदी ने कई लोग अपना हाथ धो लेंना चाहते है और हर कोई इस बात पर अपनी राय दे रहा हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भी अपना बयान दे डाला हैं। पोंटिंग ने भी बताया की इन दोनों मे से कौन बेहतर है।
Ricky Ponting ने किसको बताया बेहतर, विराट या बाबर
जिस तरह भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ी रहती है उसी प्रकार क्रिकेट मे इन दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच जंग छिड़ी रहती हैं। भारतीय टीम के विराट कोहली और पाकिस्तान के बाबर आजम के बीच नंबर 1 होने की जंग छिड़ी रहती हैं। वहीं साल 2022 की आईसीसी रैंकिंग आने के बाद दोनों के फैंस नंबर वन को लेकर सोशल मीडिया पर भीड़ रहे हैं। इसी बीच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने एक बयान दे कर क्रिकेट जगत मे खलबली मचा दिया हैं।
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आईसीसी के डिजिटल शो द आईसीसी रिव्यू में पाकिस्तान बल्लेबाज बाबर आजम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, “तकनीकी रूप से वह बहुत अच्छे हैं। उनके पास अलग अलग परस्थितियों में खेलने की क्षमता है। वह स्पिन और पेस बॉलिंग को बहुत अच्छे से खेलता है। दुनिया भर की अलग-अलग स्थितियों में वह ढलने में भी काबिल है। यही महान खिलाड़ियों को अच्छे खिलाड़ियों से अलग बनाता है।”
बाबर को गलतियों को सुधारने की हैं जरूरत: Ricky Ponting
रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को अब भी लगता है कि बाबर आजम पीक पर नहीं है। उनका मानना है कि उन्हें अपनी कुछ और गलतियों में सुधार करना चाहिए। जिसके बाद वो विराट को टक्कर देने के काबिल बनेंगे। उन्होंने अपने बयान मे आगे कहा कि, “मानसिक तौर पर महान खिलाड़ी बेहद मजबूत होते हैं। सिर्फ देखना यह होता है कि वह वनडे में पारी को कैसे कंट्रोल करता है। कितनी देर तक टेस्ट मैच में क्रीज पर टिकता है और जब रन बनाने की जरूरत होती है तो क्या टेक्नीक अपनाता है।”
बाबर पर हुई आईसीसी अवार्डों की बरसात
साल 2022 के आईसीसी अवार्ड्स की सूची में बाबर, बाबर ही छाए रहे। उन्हें आईसीसी के दो अहम पुरुष क्रिकेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया जिसमे पहला सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी और दूसरा वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर। इसके अलावा उन्हें टेस्ट और वन-डे टीम ऑफ द ईयर में भी चुना गया है। जहां उन्हें एकदिवसीय टीम की लीड करने की कमान भी सौंपी गई है।
बाबर आजम के करियर की की बात करें तो साल 2022 में 9 टेस्ट मैच मे 1184 रन, 85 वनडे मैचों में 679 रन और टी20 क्रिकेट में 735 रन बनाए हैं। इन सब मे बाबर ने टेस्ट क्रिकेट में 9 शतक और वनडे में 17 शतक जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 शतक लगा चुके हैं। बाबर आजम का तीनों फॉर्मेट में 40 से ज्यादा का औसत है।