भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए चौथे वनडे में भारतीय टीम की शर्मनाक हार हो गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम मात्र 92 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन युजवेन्द्र चहल ने बनाएं. उन्होंने 18 रनों की पारी खेली. वहीं मैच में ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम के पांच विकेट अपने नाम किएं.
न्यूजीलैंड टीम जब बल्लेबाजी करने आई. तब पहले ही ओवर में मार्टिन गुप्तिल का विकेट गीर गया. लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने सिर्फ एक विकेट गवायां और भारतीय टीम ये मैच आठ विकेट से हार गई. जब न्यूजीलैंड की टीम ये मैच जीती. तब उनके खाते में 212 गेंद बचे थे.
इस मामले में भारतीय टीम की सबसे शर्मनाक हार
इसी के साथ बची हुई गेंद के मामले में भारतीय टीम की ये सबसे बड़ी हार है. इस मैच में न्यूजीलैंड जब मैच जीता. तब उनके खाते में 212 गेंद बचे थे. इससे पहले भारतीय टीम को ऐसी हार 2010 में श्रीलंका के खिलाफ मिली थी. आइए आपको बताते हैं भारतीय टीम बची हुई गेंद में सबकी बड़ी हार.
212 न्यूजीलैंड, हैमिल्टन, 2019 *
209 श्रीलंका, दांबुला, 2010
181 श्रीलंका,हम्बनटोटा, 2012
176 श्रीलंका, धर्मशाला, 2017
174 ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1981
44 साल में न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारत का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है
44 साल में न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारत का यह दूसरा न्यूनतम स्कोर है. कीवियों के खिलाफ भारतीय टीम का सबसे कम स्कोर 88 रन है, जब वह दांबुला में अगस्त 2010 में 88 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. न्यूजीलैंड की धरती पर उसके खिलाफ भारत का यह (92 रन) न्यूनतम स्कोर है.
मैच में अंबति रायडू और दिनेश कार्तिक खाता तक नहीं खोल सके
बता दें, डेब्यू करने वाले शुभमन गिल (9) भी असफल रहे, जबकि अंबति रायडू और दिनेश कार्तिक खाता तक नहीं खोल सके. केदार जाधव और भुवनेश्वर कुमार एक-एक रन बनाकर लौटे. खलील अहमद पांच रन बना सके. भारतीय टीम विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बीना उतरी थी. विश्व कप से पहले भारतीय मध्यक्रम का ऐसा प्रदर्शन टीम को सोचने पर मजबूर कर रही है.
आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।